Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कोड से जाने जाएंगे सेक्स वर्कर... इस देश की सरकार ने लिया बड़ा फैसला; वेश्यालय हो सकते हैं लीगल

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 04:42 PM (IST)

    इटली ने डेटा संग्रह और कर उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले व्यवसाय वर्गीकरण में वेश्यावृत्ति का पहला प्रत्यक्ष संदर्भ दिया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान के नये नियमों के मुताबिक इसमें एस्कॉर्ट सेवाएँ इवेंट्स और परिसर का प्रबंधन शामिल है। इटली में वेश्यावृत्ति एक ऐसी स्थिति में है जहाँ व्यक्तियों को सेक्स सेवाएँ देने की अनुमति है लेकिन उस गतिविधि में विशिष्ट नियमों का अभाव है।

    Hero Image
    इटली में सेक्स वर्कर्स को एक वैट नंबर जारी किया जाएगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    रॉयटर्स, रोम। इटली में अब सेक्स वर्कर्स को औपचारिक रूप से कर व्यवस्था में लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। ये कदम न सिर्फ इस यूरोपीय देश की इकोनॉमी में योगदान करेगा, बल्कि सेक्स वर्कर्स को अन्य संगठित कर्मचारियों जैसी सुविधा भी प्रदान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली के नेशनल स्टैटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट ने पहली बार डेटा कलेक्शन और टैक्स उद्देश्यों के लिए एस्कॉर्ट सेवाओं, इवेंट्स और परिसर के प्रबंधन को प्रत्यक्ष रूप से संदर्भित किया है। इटली में अब सेक्स वर्कर्स को एक वैट नंबर जारी किया जाएगा।

    इटली में वेश्यालय की अनुमति नहीं

    बता दें कि इटली में सेक्स वर्क के लिए नियम पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं। यहां व्यक्तिगत रूप से किसी को भी सेक्स वर्कर के रूप में सेवा देने की छूट है, लेकिन वेश्यालयों के संचालन या सेक्स वर्कर्स को संगठित रूप से कार्य कराने पर प्रतिबंध है।

    हालांकि दूसरे यूरोपीय देशों में ऐसा नहीं है। नीदरलैंड और जर्मनी समेत कई यूरोपीय देश सेक्स वर्क को पूरी तरह रेगुलेट करते हैं और इसे वैध कार्य के तौर पर दर्जा देते हैं। अभी तक इटली में सेक्स वर्कर कर्मचारियों के तौर पर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए मसाज सर्विस के तौर पर खुद को रजिस्टर करते थे।

    ग्रे इकोनॉमी को नहीं रोक पाया इटली

    • इटली के नये कदम से माना जा सकता है कि यहां भी अभी सेक्स वर्क को रेगुलेट करने की पहल की जा रही है। वैट नंबर की मदद से इटली के सेक्स वर्कर अब अपने काम को सरकारी दस्तावेजों में रेगुलराइज कर पाएंगे।
    • इटली में 1 अप्रैल से लागू नियम के मुताबिक, नेशनल स्टैटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट ने सेक्स वर्कर्स को व्यक्तिगत सेवाओं की श्रेणी में रखा है, जिसमें टैटू स्टूडियो और पार्टी आयोजक भी शामिल हैं। इटली के इस कदम के पीछे ग्रे इकोनॉमी की बढ़ती रफ्तार को वजह माना जा रहा है।
    • आंकड़े बताते हैं कि 2022 में शैडो इकोनॉमी का मूल्य 200 बिलियन यूरो ($220 बिलियन) से अधिक था, जो जीडीपी का लगभग 10% है और पिछले वर्ष की तुलना में 9.6% अधिक है। इटली में काफी समय से सेक्स वर्कर्स अपने काम को अपराधमुक्त करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: कर्ज से बचने के लिए महिला ने रचाई शादी, फिर पति को सेक्स वर्कर के पास जाने को कहा; लेकिन सामने आ गया सच