Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19: इटली में 22 हजार के पार पहुंचा मौतों का आंकड़ा, 1,68,941 लोग संक्रमित

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 17 Apr 2020 08:54 AM (IST)

    यूरोप में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हजार के पार पहुंच गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    COVID-19: इटली में 22 हजार के पार पहुंचा मौतों का आंकड़ा, 1,68,941 लोग संक्रमित

    रोम, आईएएनएस। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे यूरोप में अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महज दस दिनों में ही संक्रमित लोगों का आंकड़ा दोगुना होकर दस लाख के पार पहुंच गया है। यूरोप में सबसे बुरा हाल इटली का है, जहां मरने वालों का आंकड़ा 22 हजार को पार पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी का वजह से लॉकडाउन इटली में 22,170 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,68,941 हो गया है।

    नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने बताया कि गुरूवार को 1,189 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में से 26,893 या 25 प्रतिशत लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 2,936 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। 22 मार्च के बाद से आईसीयू में रोगियों की यह सबसे कम संख्या है। बाकी सभी 72 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव लोग घर पर हैं।

    बोरेली ने बताया कि गुरुवार को कोरोना वायरस से 525 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 22,170 पहुंच गया है। पहली बार 21 फरवरी को उत्तरी इटली से महामारी शुरू हुई थी।

    नेशनल फेडरेशन ऑफ ऑर्डर ऑफ सर्जन एंड डेंटिस्ट (FNOMCeO) के अनुसार कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की जान बचाने के दौरान अबतक 127 डॉक्टरों की अपनी जान गंवा चुके हैं।

    गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के प्रेसिडेंट सिल्वियो ब्रूसफेरो ने कहा कि हमने पिछले कुछ दिनों में देखा है कि हम महामारी विज्ञान के वक्र के संदर्भ में एक अवरोही प्रवृत्ति में हैं"।

    कोरोनोवायरस एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए खून की जांच के बारे में संवाददाताओं से एक सवाल के जवाब में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के प्रेसिडेंट सिल्वियो ब्रूसफेरो ने कहा कि हम जानते हैं कि बाजार पर कई प्रोडक्टस हैं, जो अच्छी बात है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि ये हाल ही में लॉन्च किए गए हैं, और उनका मूल्यांकन किया जा रहा है।