इटली में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 21 लोगों की मौत; PM जियोर्जिया मेलोनी ने जताया शोक
उत्तरी इटली (Northern Italy) में वेनिस के नजदीक रेल का कोच पटरी से उतर गया। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 से ज्यादा घायल हो गए। मेस्त्र ...और पढ़ें

रॉयटर्स, रोम। उत्तरी इटली (Northern Italy) में वेनिस के नजदीक मंगलवार शाम एक बस सड़क हादसे की शिकार बन गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि 40 लोग घायल हैं। इस बस में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे।
वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो (Mayor Luigi Brugnaro) ने इस घटना को एक भयानक त्रासदी करार दिया।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इस घटना पर शोक जताते हुए लिखा, "यह एक सर्वनाशकारी दृश्य है। मेरे पास कोई शब्द नहीं है।"
सड़क पर गिरने के बाद बस में लगी आग
समाचार एजेसिंयों की रिपोर्ट के मुताबिक, मेस्त्रे जिले (District of Mestre) में एक बस सड़क से उतर गई और मेस्त्रे जिले में रेलवे लाइनों के करीब गिर गई। सड़क पर गिरने के बाद कोच में आग लग गई। हालांकि, दुर्घटना की वजह की सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। इस घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं।

जियोर्जिया मेलोनी ने घटना पर जताया दुख
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। मेस्त्रे में हुई गंभीर दुर्घटना के लिए मैं अपनी व्यक्तिगत और पूरी सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।"
उन्होंने आगे कहा,"मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं। मैं इस त्रासदी पर अपडेट लेने के लिए मेयर लुइगी ब्रुगनारो और मंत्री (आंतरिक) माटेओ पियांतेडोसी के साथ निकट संपर्क में हूं।"
यह भी पढ़ें: Earthquake in Italy: इटली के फ्लोरेंस में 4.8 तीव्रता का आया भूकंप, फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।