Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल के राष्ट्रपति ने नागरिकों से कहा- राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने के लिए करें मतदान, हर वोट है जरूरी

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 03:54 PM (IST)

    Israel General Elections इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने मतदाताओं से आम चुनाव में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा इस विशाल अधिकार का सम्मान करना चाहिए जो हमारे पास है क्योंकि कई राष्ट्र और लोग इस अधिकार का आनंद नहीं पा लेते हैं।

    Hero Image
    इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग (फोटो- एएफपी)

    यरुशलम, पीटीआई। इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग (Israeli President Isaac Herzog) ने मंगलवार की सुबह यरुशलम में मतदान किया और नागरिकों से ऐसे समय में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया, जब कई देशों में अरबों लोग इस प्रमुख लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित हैं। यहूदी राष्ट्र को पंगु बनाने वाले राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने के लिए इजरायली नागरिकों ने आम चुनाव में सुबह से मतदान करना शुरू कर दिया, जो चार साल से भी कम समय में पांचवां है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हफ्तों चल सकती है सरकार बनाने की प्रक्रिया

    मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे खुल गए। मतदान रात 10 बजे बंद हो जाएगा, लेकिन बुधवार तक आधिकारिक नतीजे आने की उम्मीद नहीं है। सरकार बनाने की प्रक्रिया हफ्तों तक चल सकती है।

    'इजरायल एक सच्चा लोकतंत्र है'

    हर्जोग ने कहा, 'इजरायल एक सच्चा लोकतंत्र है। आज लाखों मतदाता मतदान करने के लिए निकलेंगे और हमारे देश के भविष्य और दिशा के बारे में फैसला करेंगे। यह कई आवाजों वाला एक संपन्न लोकतंत्र है।' लगभग 6.78 मिलियन इजरायली नागरिक मतदान करने के पात्र हैं और वे अपने 25वें नेसेट (इजरायल की संसद) का चुनाव करेंगे।

    'सभी वोट मायने रखते हैं'

    राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें हमेशा इस विशाल अधिकार का सम्मान करना चाहिए, जो हमारे पास है, क्योंकि ऐसे कई राष्ट्र और अरबों इंसान हैं, जो दुर्भाग्य से इस अधिकार का आनंद नहीं लेते हैं। सभी वोट मायने रखते हैं।'

    ये भी पढ़ें: Jerusalem-Israel: जानें- कौन से देश येरूशलम को मानते हैं इजरायल की राजधानी और कितने हैं इसके खिलाफ

    'अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें'

    हर्जोग ने जोर देकर कहा, 'जो कोई यह सोचता है कि उसका वोट मायने नहीं रखता, वह गलत है। इसलिए मैं इस देश के सभी नागरिकों से आह्वान करता हूं कि अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें और मतदान करने जाएं।'

    'बुद्धिमानी से वोट करें'

    प्रधानमंत्री यायर लैपिड ने अपनी पत्नी लीही के साथ अपने तेल अवीव घर के पास एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने लोगों से कहा, 'बुद्धिमानी से वोट करें। इजरायल के लिए, बच्चों का भविष्य और सामान्य रूप से हमारे भविष्य के लिए वोट करें।' लैपिड ने अपनी पार्टी येश अतीद (Yesh Atid) चुनने का संकेत देते हुए कहा।58 वर्षीय नेता ने दिन की शुरुआत अपने पिता टॉमी लैपिड की कब्र के दर्शन के साथ की, जो एक प्रसिद्ध पत्रकार और एक नाटककार से राजनेता बने थे।

    ये भी पढ़ें: सिर्फ जमीन का टुकड़ा भर है येरूशलम या है कुछ और खास, जिस पर मर मिटने को तैयार रहते हैं फलस्‍तीन-इजरायल