इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में फलस्तीन के एक किशोर की मौत, जांच में जुटे अधिकारी
Israeli–Palestinian conflict फिलीस्तीनी अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय एक किशोर लड़की को गोली मार दी गई है। अस्पताल ले जाते समय किशोरी की मौत हो गई। सैन्य अभियान के दौरान कई अन्य फलस्तीनी नागरिक घायल भी हुए हैं।

रामल्लाह, एजेंसी।Israeli–Palestinian conflict: इजाराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में एक सैन्य अभियान के दौरान सोमवार सुबह एक किशोर लड़की को गोली मार दी। फिलीस्तीनी अस्पताल ने इसकी जानकारी दी है। जेनिन के उत्तरी शहर में खलील सुलेमान सरकारी अस्पताल ने बताया कि 16 वर्षीय जाना जकारन को सिर में गोली मारी। अस्पताल ले जाते समय किशोरी की मौत हो गई। सैन्य अभियान के दौरान कई अन्य फलस्तीनी नागरिक घायल भी हुए हैं।
इजराइली सेना ने दी जानकारी
आधिकारी फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी ने बताया कि जकारन अपने घर की छत पर थी और इजरायली सैनिकों के जेनिन शहर से निकलने के बाद उसे मृत पाया गया। इजरायली सैनिकों को किशोर की मौत की जानकारी है और अब मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि सैनिकों ने जेनिन शहर से इजरायलियों के खिलाफ हमलों के संदेह में वांछित तीन फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है। इस सैन्य अभियान के दौरान सेना और संदिग्धों के बीच झड़प और भारी गोलीबारी भी हुई है।
पेरू में प्रदर्शनकारियों ने हवाई अड्डे पर किया कब्जा, पुलिस अधिकारियों समेत 50 लोगों को बनाया बंधक
इस साल हुई लगभग 150 फिलिस्तीनियों की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इजरायल-फिलिस्तीनी झड़प में लगभग 150 फिलिस्तीनी की मौत हो गई हैं। वर्ष 2006 के बाद से सबसे घातक वर्ष साल 2021 ही रहा। इजरायली सेना के मुताबिक, मारे गए ज्यादातर फिलिस्तीनी चरमपंथी हैं। इसके अलावा इजरायली सेना की घुसपैठ का विरोध कर रहे पथराव करने वाले युवक और अन्य लोग भी इस झड़प में मारे गए हैं।
पूरे वेस्ट बैंक में कर रहा छापेमारी
इजरायल पूरे वेस्ट बैंक में हर दिन छापेमारी कर गिरफ्तारी कर रहा है। एक ऑपरेशन में इजराइलियों के खिलाफ फिलिस्तीनी हमलों में 19 लोग मारे गए थे। सेना के मुताबिक, छापेमारी आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और भविष्य के हमलों को विफल करने के लिए किए जा रहे हैं। वहीं फिलिस्तीनियों का कहना है कि वे इजरायल कब्जे वाले क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इजरायल के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल इजरायल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अरब हमलों में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई हैं।
लंबे समय से चल रहा दो देशों के बीच विवाद
बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच का विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है। ये वो दो देश हैं जिनके बीच शांति स्थापित करने और मतभेद को खत्म करने के लिए कई बार समझौते किए गए लेकिन अब तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।