Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजराइल में साढ़े तीन साल में पांचवीं बार होंगे चुनाव, नेतन्याहू को नई पारी शुरू करने और सत्ता में लौटने का मौका

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 10:32 AM (IST)

    इजराइल में सरकार जाने की वजह आठ विपरीत विचारधारा की पार्टियों का मिलना है जो केवल नेतन्याहू को सत्ता से दूर करने के लिए एकसाथ आए थे। अब इजराइल में साढ़े तीन साल में पांचवां चुनाव कराया जाएगा।

    Hero Image
    लिकुड नेता बेंजामिन नेतन्याहू को फिर सत्ता पाने का मौका।

    निकोसिया, एएनआइ। इजराइल में सियासी संकट गहराने के बाद महत्वकांक्षी सरकार का पतन हो गया है और वहां अब एक बार फिर से चुनाव होने वाले हैं। इस सरकार के जाने की वजह आठ विपरीत विचारधारा की पार्टियों का मिलन है जो केवल पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सत्ता से दूर करने के लिए एकसाथ आए थे। अब इजराइल को साढ़े तीन साल में अपना पांचवां चुनाव कराना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंजामिन नेतन्याहू को मिली लाइफलाइन

    लिकुड नेता बेंजामिन नेतन्याहू को इस सरकार के जाने के चलते सत्ता में लौटने का एक बड़ा मौका मिल गया है। नेतन्याहू पर फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुकदमा चल रहा है। बता दें कि वर्तमान विदेश मंत्री और इजराइल की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी येश अतीद के नेता यायर लैपिड अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगे और अगले अक्टूबर या नवंबर तक देश का नेतृत्व करेंगे जब चुनाव होंगे।

    पिछली बार भी नेतन्याहू की पार्टी को मिले थे सबसे ज्यादा वोट

    पिछले चुनावों में, नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने सबसे अधिक वोट जीते थे, लेकिन नेतन्याहू सरकार बनाने के लिए आवश्यक 61 सीटों को एक साथ लाने में असफल रहे थे। इसलिए जनादेश यायर लैपिड को दिया गया। सभी को आश्चर्यचकित करते हुए लैपिड ने एक आठ-पक्षीय गठबंधन सरकार बनाने का फैसला किया था, जो मूल रूप से नेतन्याहू को सत्ता से दूर करने के लिए बनाया गया था। 

    comedy show banner
    comedy show banner