इजराइल ने कब-कब बनाया ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना? पढ़ें 2010 से अब तक की पूरी टाइमलाइन
Israel Iran Attack Timeline इजराइल और ईरान के बीच पुरानी दुश्मनी में आज एक और अध्याय जुड़ गया। इजराइल ने तेहरान के पास ईरान के परमाणु ठिकानों और बैलिस्टिक मिसाइल केंद्रों पर हमला किया जिसमें कई कमांडर मारे गए। इजराइल का लक्ष्य ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना है। इससे पहले भी इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को बाधित किया है>

एपी, वॉशिंगटन। इजराइल और इरान के बीच संघर्ष की कहानी काफी पुरानी है। आज सुबह इजराइल ने ईरान पर हमले करके इस कहानी में एक और नया पन्ना जोड़ दिया है। इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान के आसपास कई अहम जगहों को निशाना बनाया। इस दौरान ईरान के परमाणु ठिकाने और बैलिस्टिक मिसाइल सेंटर तबाह हो गए। साथ ही ईरान के टॉप कमांडरों की भी जान चली गई।
इजराइल का मुख्य मकसद ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकना है। यह पहली बार नहीं है जब इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह किए। इससे पहले भी इजराइल कई बार ईरान के परमाणु बम बनाने के प्लान पर पानी फेर चुका है।
2010 - स्टक्सनेट कंप्यूटर वायरस ने ईरान के सेंट्रीफ्यूज को नष्ट कर दिया था। माना जाता है कि यह वायरस इजराइल और अमेरिका ने मिलकर बनाया था, जिसका मकसद ईरान को निशाना बनाना था।
2018 - इजराइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया था कि इजराइल के पास हजारों पेज के दस्तावेज मौजूद हैं, जिनसे पता चलता है कि ईरान परमाणु बम बनाने पर काम कर रहा है।
2020 - ईरान को परमाणु बम से दूर रखने के लिए 2015 में एक डील साइन की गई थी। हालांकि बाद में ईरान ने यह डील तोड़ दी। इसके बाद इजराइल ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम को तबाह करने के लिए उसपर हमला कर दिया था।
जुलाई 2020 - ईरान के नतांज में भयानक धमाका हुआ था। यह वही जगह है जहां ईरान परमाणु बम बनाने के लिए यूरेनियम इनरिचमेंट कर रहा है। धमके के बाद ईरान ने दावा किया था कि इजराइल ने नतांज पर हमला किया है।
नवंबर 2020 - तेहरान में कार से जाते हुए ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह की एक रिमोट कंट्रोल मशीन गन से हत्या कर दी गई थी। इस दौरान ईरान के टॉप सिक्योरिटी ऑफिशियल ने इस हमले के पीछे इजराइल को जिम्मेदार ठहराया था।
11 अप्रैल 2021 - ईरान के नतांज परमाणु ठिकाने पर हमला हुआ। ईरान ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार बताया था।
जून 2022 - ईरान ने इजराइल पर आरोप लगाया था कि उसने ईरान के 2 परमाणु वैज्ञानिकों को जहर देकर मार दिया।
7 अक्तूबर 2023 - हमास ने इजराइल पर हमला करते हुए 1,200 नागरिकों को मार दिया और 250 लोगों को बंधक बना लिया।
14 फरवरी 2024 - इजराइल ने ईरान के नेचुरल गैस पाइपलाइन पर हमला कर दिया।
14 अप्रैल 2024 - ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमला किया।
31 जुलाई 2024 - इजराइल ने हमास नेता इस्माइल हनीयेह को तेहरान यात्रा के दौरान मार गिराया।
27 सितंबर 2024 - इजराइल ने एअर स्ट्राइक करते हुए हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को भी ढेर कर दिया।
1 अक्टूबर 2024 - ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर जबरदस्त हमला किया। हालांकि इस बार अमेरिका और इजराइल के एअर डिफेंस सिस्टम ने ईरान की मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इसी के साथ अमेरिका ने इजराइल में थाड एअर डिफेंस सिस्टम तैनात करने की घोषणा कर दी थी।
16 अक्तूबर 2024 - इजराइल ने हमास के लीडर याह्या सिनवार की गाजा में हत्या कर दी।
26 अक्तूबर 2024 - इजराइल ने पहली बार ईरान पर सीधा हमला करते हुए एअर डिफेंस सिस्टम समेत मिसाइल प्रोग्राम को निशाना बनाया।
30 अप्रैल 2025 - ईरान ने एक शख्स को फांसी देते हुए तर्क किया कि यह शख्स इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करता है।
यह भी पढ़ें- 'इजरायल का अगला निशाना पाकिस्तान होगा', ईरान टेंशन के बीच डर के साये में PAK; जानें किसने जताई हमले की आशंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।