Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: कतर के नेतृत्व में इजरायल और हमास के बीच बातचीत जारी, लेकिन गाजा में हमले तेज

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 03:01 AM (IST)

    गाजा में हो रहे युद्ध को विराम लगाने के उद्देश्य से इजराइल और हमास के बीच कतर की मध्यस्थता वाली बातचीत शनिवार को भी जारी रही। वार्ता के बारे में जानकारी देने वाले एक सूत्र ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि इजरायल ने इलाके पर अपना हमला पहले से तेज कर दिया है।

    Hero Image
    इजराइल और हमास के बीच कतर की मध्यस्थता वाली बातचीत शनिवार को भी जारी रही।

    एजेंसी, यरुशलम। गाजा में हो रहे युद्ध को विराम लगाने के उद्देश्य से इजराइल और हमास के बीच कतर की मध्यस्थता वाली बातचीत शनिवार को भी जारी रही। वार्ता के बारे में जानकारी देने वाले एक सूत्र ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि, इजरायल ने इलाके पर अपना हमला पहले से तेज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ता की संवेदनशीलता के कारण नाम न छापने की शर्त पर सूत्र ने न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' को बताया कि बातचीत टूटी नहीं है, बल्कि शुक्रवार शाम से तनाव बढ़ने से पहले की तुलना में "बहुत धीमी गति" से हो रही है।

    गाजा के घिरे हुए लोगों का शनिवार को बाहरी दुनिया के साथ बमुश्किल कोई संचार था। क्योंकि इजरायली जेट विमानों ने हमास शासित फलिस्तीनी क्षेत्र पर और अधिक बम गिराए और सैन्य प्रमुखों ने कहा कि लंबे समय से खतरे वाले जमीनी हमले की तैयारी की जा रही थी।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास-गाजा के बीच युद्ध विराम के प्रयास हुए तेज, फलिस्तीनियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

    कतर तीन सप्ताह से अधिक समय से पर्दे के पीछे से कूटनीति कर रहा है, शांति को बढ़ावा देने और गाजा में हमास और अन्य सशस्त्र समूहों द्वारा बंधक बनाए गए 200 से अधिक बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हमास के अधिकारियों और इजरायल से बात कर रहा है।

    पिछले सप्ताह कतर की मध्यस्थता से दो अमेरिकी बंधकों, एक मां और बेटी और दो बुजुर्ग इजरायली महिलाओं को रिहा किया गया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा जमीनी हमले के दौरान भी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयास जारी रहेंगे। नेतन्याहू ने कहा, "हम उन्हें घर लाने के लिए हर संभावना का उपयोग करेंगे।"

    इससे पहले हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा था कि वह बंधकों को लेकर इजरायल के साथ एक समझौते पर पहुंचने के करीब था, लेकिन इजरायल ने उन संभावनाओं तक पहुंचने से पहले ही पानी फेर दिया। इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने एक वीडियो भाषण में यह भी कहा कि समूह अपने सभी बंधकों को तभी रिहा करेगा जब इजरायल सभी फलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर देगा।

    इजरायल का कहना है कि 7 अक्टूबर को हमास के नेतृत्व वाले हमले के दौरान 1,400 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे और 224 बंधकों को पकड़ लिया गया। बंधकों में से कई के पास 25 अलग-अलग देशों के विदेशी पासपोर्ट थे।

    इजरायल ने पिछले तीन हफ्तों में गाजा पर पहले से कहीं अधिक तीव्रता से बमबारी और हमले किए हैं और फलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजरायल के हमलों में हमास द्वारा संचालित गाजा में 7,000 से अधिक फलिस्तीनी मारे गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पर बमबारी के साथ तेज किए जमीनी हमले, रक्षा मंत्री बोले- हमास का खात्मा कर के रहेंगे