Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: युद्ध के बाद गाजा में हमास के शासन की वापसी असंभव, अमेरिका ने इजरायल के हमले को ठहराया सही

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 10:12 AM (IST)

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फलिस्तीनी प्राधिकरण की वापसी सबसे ज्यादा मायने रखती है। अमेरिकी सीनेट की सुनवाई में बोलते हुए ब्लिंकन ने कहा कि गाजा पर हमास के शासन में वापसी नहीं हो सकती। उन्होंने एक सवाल के जवाब में क्षेत्र पर स्थायी इजरायली कब्जे से भी इनकार किया।

    Hero Image
    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि फलिस्तीनी प्राधिकरण की वापसी ज्यादा मायने रखती है।

    एपी, यरुशलम। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फलिस्तीनी प्राधिकरण की वापसी सबसे ज्यादा मायने रखती है। अमेरिकी सीनेट की सुनवाई में बोलते हुए ब्लिंकन ने कहा कि गाजा पर हमास के शासन में वापसी नहीं हो सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक सवाल के जवाब में क्षेत्र पर स्थायी इजरायली कब्जे से भी इनकार किया, जिसे इजरायल भी कहता है कि वह नहीं चाहता है। अमेरिकी सीनेट में उनसे सवाल किया गया था कि हमास के खिलाफ इजरायल के विनाशकारी युद्ध के बाद गाजा पट्टी पर शासन कौन करेगा?

    फलिस्तीनी प्राधिकरण के पास हो गाजा की जिम्मेदारी

    उन्होंने कहा, "कुछ बिंदु पर, जो सबसे अधिक सार्थक होगा, वह यह है कि एक प्रभावी और पुनर्जीवित फलिस्तीनी प्राधिकरण के पास शासन और अंततः गाजा के लिए सुरक्षा जिम्मेदारी हो।" हालांकि, वह यह बताने में असफल रहे कि कमजोर और अपने ही लोगों के बीच बेहद अलोकप्रिय फलीस्तीनी प्राधिकरण पहले ही कह चुका है कि अगर उसे इजरायल से मदद मिलती है, तो उसे सत्ता संभालने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

    उन्होंने कहा कि इसमें कुछ समय लग सकता है और क्षेत्र के अन्य देशों से समर्थन की आवश्यकता होगी। इसके बाद उन्होंने इजरायल और फलिस्तीनियों के बीच 'दो-राज्य समाधान' बनाने के प्रयासों को पुनर्जीवित करने के राष्ट्रपति जो बाइडन के घोषित लक्ष्य को दोहराया।

    यह भी पढ़ें: एंटनी ब्लिंकन और लॉयड ऑस्टिन 2+2 वार्ता के लिए इस माह आएंगे भारत, विदेश मंत्री जयशंकर और रक्षा मंत्री के साथ करेंगे बैठक

    2007 से गाजा पर हमास का शासन

    मजबूत अमेरिकी समर्थन के साथ इजराइल ने दो स्पष्ट लक्ष्य परिभाषित किए हैं: सभी बंधकों को घर लाना और इस्लामी आतंकवादी समूह हमास को नष्ट करना, जिसने 2007 में फलिस्तीनी प्राधिकरण को हटाने के बाद से गाजा पर शासन किया है।

    भले ही इन कठिन-से-प्राप्त लक्ष्यों को साकार कर लिया जाए, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि न तो इजरायल और न ही अमेरिका ने इस पर ज्यादा विचार किया है कि गाजा का आगे क्या होगा?अधिकारियों ने कई विचार पेश किए हैं - जिनमें से प्रत्येक की सफलता की संभावना कम है - यह स्वीकार करते हुए कि युद्ध समाप्त होने के बाद इस क्षेत्र के लिए किसी के पास कोई योजना नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध का 27वां दिन, राष्ट्रपति जो बाइडन ने मानवीय ''विराम'' लगाने का किया आह्वान