Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Gaza War: गाजा युद्ध के दौरान 17 दिन पहले पैदा हुई फलस्तीनी नवजात बच्ची की मौत, हमले में 2 साल का भाई भी मारा गया

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 08:52 AM (IST)

    गाजा युद्ध के दौरान 17 दिन पहले पैदा हुई एक फलस्तीनी बच्ची मारी गई। नवजात बच्ची का जन्म युद्ध के बीच दक्षिणी गाजा शहर के एक अस्पताल में हुआ था। यहां बिजली नहीं थी यहां रोजाना बमबारी होती थी। उसके परिवार ने उसका नाम अल-अमीरा आयशा और घर का नाम राजकुमारी आयशा रखा था। मरने से पहले उसने अपना तीसरा हफ्ता भी पूरा नहीं किया था।

    Hero Image
    इजरायली हवाई हमले में नवजात बच्ची के साथ उसका 2 साल का भाई अहमद भी मारा गया।

    एपी, राफा (गाजा)। गाजा युद्ध के दौरान 17 दिन पहले पैदा हुई एक फलस्तीनी बच्ची मारी गई। नवजात बच्ची का जन्म युद्ध के बीच दक्षिणी गाजा शहर के एक अस्पताल में हुआ था। यहां बिजली नहीं थी, यहां रोजाना बमबारी होती थी। उसके परिवार ने उसका नाम अल-अमीरा आयशा और घर का नाम "राजकुमारी आयशा" रखा था। मरने से पहले उसने अपना तीसरा हफ्ता भी पूरा नहीं किया था। मंगलवार को एक इजरायली हवाई हमले में उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली सेना ने सोते हुए परिवारों पर किया हवाई हमला

    इजरायली हवाई हमले में नवजात बच्ची के साथ उसका 2 साल का भाई अहमद भी मारा गया। बच्ची की दादी सुजान ज़ोराब ने कहा, "जब सुबह होने से पहले इजरायली सेना ने राफा में उनके अपार्टमेंट की इमारत को ध्वस्त कर दिया, तो उनका पूरा परिवार सो रहा था।"

    उन्होंने कहा कि उनकी अमीरा बस 17 दिन की थी। उसके नाम का भी पंजीकरण नहीं हुआ था। सुजान ने कहा, "हमले के दौरान जब वह अपने बेटे के अस्पताल के बिस्तर के किनारे से बोल रही थी, तब मेरी आवाज कांप रही थी। हमले में मैं भी घायल हो गई थी।"

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: 'इन 30 लोगों की जल्द हो रिहाई', हमास से बंधकों की डील के तैयार इजरायल; तो क्या फिर लगेगा युद्धविराम?

    अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हवाई हमले में करीब 27 लोग मारे गए हैं, जिनमें अमीरा और उसका 2 साल का भाई अहमद भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा हमले में फलस्तीनी मरने वालों की संख्या 20,000 के करीब पहुंच चुकी है। अधिकांश लोग इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं, जिन्होंने ढाई महीने से घिरे गाजा क्षेत्र को लगातार तबाह कर दिया है। इजरायली सेना अक्सर घरों के अंदर रहने वाले परिवारों पर हमला करती है।

    इजरायली सेना ने क्यों किया गाजा पर हमला?

    युद्ध तब शुरू हुआ जब गाजा पर शासन करने वाले हमास और अन्य समूहों के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में घुसकर लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें ज्यादातर इजरायली नागरिक थे और 240 अन्य नागरिकों का अपहरण कर लिया।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: युद्ध के बीच हमास चीफ Ismail Haniyeh आज मिस्र का करेंगे दौरा, युद्धविराम पर बनेगी योजना