Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो सिर उठाएगा, उसे कुचल देंगे...', Israel ने मानी हमास चीफ हानिया को मारने की बात

    इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्स सोमवार को एक सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यमन के हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका भी वही हाल होगा जो इस्माइल हानिया सिनवार और नसरल्लाह का हुआ है। ये पहली बार है जब इजरायल ने सार्वजनिक रूप से इस्माइल हानिया को मारने की बात स्वीकार की है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:17 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायल काट्ज ने सार्वजनिक रूप से मानी हानिया की मौत की बात (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, येरूशलम। हमास के पूर्व मुखिया इस्माइल हानिया को मारने की बात इजरायल ने स्वीकार कर ली है। इजरायल ने यह भी कहा है कि वह यमन में हूती विद्रोहियों का भी खात्मा करेगा।

    दरअसल इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से यह माना कि पूर्व हमास चीफ इस्माइल हानिया को मारने के पीछे इजरायल का हाथ था। उन्होंने कहा कि हानिया को जुलाई में ईरान में मारा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हूती विद्रोहियों को दी चेतावनी

    इजरायल काट्ज ने कहा, 'इन दिनों हूती आंतकी संगठन इजरायल में मिसाइल दाग रहा है। लेकिन मैं उन्हें एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमने हमास को हराया है। हमने हिजबुल्ला को हराया है। हमने ईरान के डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर प्रोडक्शन सिस्टम तबाह कर दिया है।'

    इजरायली रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि 'हमने सीरिया में असद की सत्ता को उखाड़ फेंका है। हमने हर बुराई पर प्रहार किया है और हम अब यमन में हूती आतंकी संगठन पर भी करारा प्रहार करेंगे।'

    इजरायली रक्षा मंत्री के बयान से बढ़ी हलचल

    (फोटो: रॉयटर्स)

    इजरायल बोला- सिर काट देंगे

    इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, 'इजरायल उनके रणनीतिक इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त कर देगा। हम उनके नेताओं के सिर काट देंगे, जैसा हमने हानिया, सिनवार और नसरल्लाह के साथ तेहराइन, गाजा और लेबनान में किया। होदेदा और साना में भी यही होगा।'

    हानिया हमास की इंटरनेशनल डिप्लोमेसी का चेहरा था। वह फिलिस्तीन में सीजफायर के लिए अंतरराष्ट्रीय वार्ता में भी शामिल हो रहा था। लेकिन जुलाई में तेहरान में उसकी हत्या कर दी गई। ईरान ने तब इजरायल को इसका जिम्मेदार बताया था। हालांकि इजरायल ने सार्वजनिक रूप से इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी।

    इजरायली हमले में 22 की मौत

    गाजा पट्टी में शनिवार और रविवार को इजरायली हमलों में पांच बच्चों सहित 22 लोग की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब कैथोलिक चर्च के कार्डिनल पियरबेटिस्टा पिज्जाबल्ला गाजा में क्रिसमस उत्सव में ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ शामिल हुए।

    इस बीच पोप फ्रांसिस ने युद्धविराम का आह्वान किया है। पोप ने कहा, 'आइए हम प्रार्थना करें कि क्रिसमस पर पूरी दुनिया में युद्धविराम हो।' गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा शहर में एक स्कूल पर हमले में तीन बच्चों सहित आठ लोग मारे गए।

    इजरायली सेना ने कहा कि उसने वहां शरण लिए हुए हमास आतंकियों पर हमला किया। वहीं अल-अक्सा अस्पताल के अनुसार, शनिवार देर रात दीर अल-बलाह में घर पर हुए हमले में तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों के अनुसार रविवार को अलग-अलग हमलों में छह अन्य लोग मारे गए।