Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iraq US News: इराक में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने वाले सैन्य अड्डों पर ड्रोन हमले, हिजबुल्ला की धमकी से जुड़े तार

    पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने वाले सैन्य अड्डे पर किए गए दो ड्रोन से हमले को विफल कर दिया गया। कुछ घंटों बाद ईरान समर्थित मिलिशिया ने घोषणा की कि उसने दूसरे सैन्य अड्डे पर एक और ड्रोन से हमला किया है। हालांकि दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हमले को हिजबुल्ला की धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 18 Oct 2023 11:59 PM (IST)
    Hero Image
    इस हमले को हिजबुल्ला की धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, बेरूत। पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने वाले सैन्य अड्डे पर किए गए दो ड्रोन से हमले को विफल कर दिया गया। कुछ घंटों बाद ईरान समर्थित मिलिशिया ने घोषणा की कि उसने दूसरे सैन्य अड्डे पर एक और ड्रोन से हमला किया है। हालांकि, दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी देते हुए अमेरिका के रक्षा अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी इराक में अल-असद सैन्य अड्डे पर हमला किया गया। उत्तरी इराक में अल-हरीर हवाई अड्डे पर किए गए दूसरे ड्रोन हमले की जिम्मेदारी एक अन्य ईरान समर्थित मिलिशिया तशकिल अल-वारथीन ने ली है।

    हिजबुल्ला की धमकी से जोड़कर देखा जा रहा हमला

    इराक में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों वाले सैन्य अड्डों पर किए गए हमलों को हिजबुल्ला की धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है। मंगलवार रात गाजा के एक अस्पताल में इजरायल के हमले में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने बयान जारी कर तबाही के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया था और इराक में अमेरिका की उपस्थिति को समाप्त करने का आह्वान किया था।

    ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास आतंकियों के रॉकेट से ही गई अल-अहली अस्पताल में 500 लोगों की जान! इजरायल ने पेश किए सबूत