Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलावटी तेल की वजह से ईरान के राष्ट्रपति की फजीहत, आलीशान कार छोड़कर लेनी पड़ी टैक्सी

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:08 PM (IST)

    ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन को तरबीज की यात्रा के दौरान टैक्सी लेने पर मजबूर होना पड़ा क्योंकि उनके काफिले की तीन आधिकारिक गाड़ियाँ पानी मिला तेल डलवाने से खराब हो गईं। राष्ट्रपति के विशेष निरीक्षक के अनुसार गाड़ियों ने रश्त निकास द्वार के पास एक हाईवे सर्विस स्टेशन पर तेल भराया था। जांच में पता चला कि स्टेशन पानी मिला घटिया तेल बेच रहा था।

    Hero Image
    ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन के तीन आधिकारिक वाहन तेल डलवाने के बाद हुए खराब।(फाइल फोटो)

    आइएएनएस, तेहरान। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन को ईरान के तरबीज शहर की अपनी हालिया यात्रा के दौरान टैक्सी लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनके काफिले में शामिल सभी तीन आधिकारिक वाहन पानी मिला तेल डलवाने के कारण खराब हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति के विशेष निरीक्षक मुस्तफा मोलावी का हवाला देते हुए ईरान इंटरनेशनल ने कहा कि राष्ट्रपति और उनकी सुरक्षा टीम कार से तबरीज के लिए रवाना हुई।

    तीनों गाड़ियां हो गईं खराब

    उन्होंने रश्त निकास द्वार के पास एक हाईवे सर्विस स्टेशन पर तेल भराया और कुछ ही देर बाद ताकेस्तान पहुंचने से पहले ही तीनों गाड़ियां खराब हो गईं। जांच से पता चला है कि स्टेशन पानी मिला घटिया तेल बेच रहा था।

    अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ने प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय को फोन नहीं किया और न ही सहायता का अनुरोध किया। उन्होंने बस एक टैक्सी ली और आगे की यात्रा पूरी की।

    तेल की गुणवत्ता को पहले भी पेट्रोल पंप पर दर्ज की गई हैं शिकायतें 

    राष्ट्रीय ईरानी तेल उत्पाद वितरण कंपनी ने पुष्टि की है कि संबंधित पेट्रोल पंप पर ईंधन की गुणवत्ता को लेकर पहले भी शिकायतें दर्ज की गई थीं। हालांकि, इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया कि पिछले उल्लंघनों के बावजूद पेट्रोल पंप चालू क्यों रहा। मोलावी ने कहा, ''इस पेट्रोल पंप पर पहले भी इसी तरह की समस्याओं की शिकायतें दर्ज की गई थीं।''

    इसके अलावा, अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना पर राष्ट्रपति कार्यालय या ईरानी पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका की पोल खुली... हमले में ईरान का सिर्फ एक फोर्डो परमाणु संयंत्र हुआ था नष्ट