Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर ईरानी ड्रोन का कहर, जानें- दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार की खासियत

    क्रीमिया में पुल पर हुए हमले के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर जमकर मिसाइलें दागी हैं। सोमवार को एक बार फ‍िर रूसी सेना ने ईरान ड्रोन शाहिद से यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला बोला है। आइए जानते हैं कि आखिर ईरानी शाहीद ड्रोन और अमेरिकी ड्रोन की खूबियां।

    By Ramesh MishraEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर ईरानी ड्रोन का कहर। एजेंसी।

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Ukraine War: यूक्रेन युद्ध में दोनों ओर की सेनाएं ड्रोन का धड़ल्‍ले से इस्‍तेमाल कर रही हैं। रूसी सेना के पास ईरान द्वारा निर्मित शाहिद ड्रोन हैं। यूक्रेनी सेना के पास इसकी कोई काट नहीं है। दूसरी ओर अमेरिका यूक्रेन को ड्रोन आपूर्ति करा रहा है। क्रीमिया में पुल पर हुए हमले के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर जमकर मिसाइलें दागी हैं। सोमवार को एक बार फ‍िर रूसी सेना ने ईरानी ड्रोन शाहिद से यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला बोला है। आइए जानते हैं कि आखिर ईरानी शाहीद ड्रोन और अमेरिकी ड्रोन की खूबियां। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है अमेरिकी ड्रोन की खासियत

    1- जंग में यूक्रेनी सेना अमेरिकी ड्रोन का इस्‍तेमाल कर रही है। अमेरिका का 700 स्विचब्‍लेड कामिकाजे सैन्‍य ड्रोन है। इसकी खासियत यह है कि यह विस्‍फोटक से लैस है। यह ड्रोन जब तक अपना लक्ष्‍य नहीं खोज लेते तब तक हवा में चक्‍कर काटता रहता है। एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी यूक्रेन को स्टारलिंक सेटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम मुहैया करा रही है।

    2- यूक्रेनी सेना इस ड्रोन का इस्‍तेमाल दुश्‍मनों का ठिकाना खोजने के साथ मिसाइल दागने और आर्टिलरी फायरिंग में कर रही है। यूक्रेनी सेना एक अन्‍य ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है। वह तुर्की में बना बेरक्तार TB2 है। यह आकार में एक छोटे प्लेन के बराबर होता है। यह ड्रोन लेजर गाइडेड बमों से लैस हैं।

    यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेना ने प्रयोग किया सुसाइड ड्रोन

    1- रूस ने राजधानी कीव पर हमले के लिए जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया है, उसका निर्माण ईरान में हुआ है। इस ड्रोन का नाम शाहीद-136 है। मौजूदा समय में यह दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में गिना जाता है। रूसी सेना ने यूक्रेन के खिलाफ ईरानी ड्रोन का कई बार उपयोग किया है। इसे सुसाइड ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है। इस ड्रोन का वजन 200 किलोग्राम है। इसकी रेंज 2500 किलोमीटर है। इस ईरानी ड्रोन का निशाना अचूक है। खास बात यह हैकि रूस इसका इस्तेमाल यूक्रेनी रडार सिस्टम को खत्म करने में कर रहा है।

    2- रक्षा मामलों के जानकार डा अभिषेक सिंह का कहना है कि रूस के पास शक्तिशाली तोप है। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन जंग में जहां तोपें काम नहीं आ रही हैं, वहां रूस, ईरानी ड्रोन का सहारा ले रहा है। इन ईरानी ड्रोनों को रूसी सेना ने अपने सैन्‍य रंग में पेंट किया है। युद्ध के दौरान रूस ने बड़े पैमाने पर शाहीद ड्रोन का इस्‍तेमाल किया है। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन जंग में शाहीद-136 का प्रयोग एक बड़े प्रभाव के लिए किया जा रहा है। इसके जरिए रूस, यूक्रेनी रडार सिस्टम को निशाना बना रहा है। दूसरे, रूस इससे यूक्रेनी तोपों को निशाना बना रहा है।

    3- यह ईरानी ड्रोन काफी विनाशकारी हैं। रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमलों के लिए शाहीद-156 ड्रोन का प्रयोग किया है। यह ड्रोन ईरान का सबसे खतरनाक हथ‍ियार माना जाता है। इस ईरानी ड्रोन को सुसाइड ड्रोन भी कहा जाता है। इसकी मारक क्षमता से दुश्‍मन सेना की रूह कांप जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह ड्रोन निर्देश मिलते ही अपने लक्ष्‍य के करीब पहुच जाता है। यह अपनी पूरी क्षमता से अपने लक्ष्‍य को निशाना बनाता है।

    यह भी पढ़ें: Nuclear Attack on Ukraine: क्‍या परमाणु हमले की तैयारी में पुतिन? बेलारूस में क्‍यों तैनात हो रहे रूसी सैनिक