Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran Election 2024: ईरान के संसदीय चुनाव में कट्टरपंथियों का रहा दबदबा, जीतने वालों में 11 महिलाएं भी शामिल

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:10 PM (IST)

    ईरान में हुए आम चुनाव को लेकर सोमवार को नतीजे जारी किए गए। चुनाव में कट्टरपंथी राजनेताओं का दबदबा रहा। उन्होंने पकड़ बरकरार रखी है। हालांकि अधिकारियों ने अब भी शुक्रवार को हुए मतदान के आंकड़े जारी नहीं किए हैं और न ही देरी का कोई कारण बताया। राजधानी तेहरान में मतदान केंद्रों पर कम मतदाता देखे जाने के बाद मतदान का प्रतिशत कम होने की आशंका जताई गई थी।

    Hero Image
    Iran Election 2024: ईरान के संसदीय चुनाव में कट्टरपंथियों का रहा दबदबा

    एपी, दुबई। Iran Election 2024: ईरान में हुए आम चुनाव को लेकर सोमवार को नतीजे जारी किए गए। चुनाव में कट्टरपंथी राजनेताओं का दबदबा रहा। उन्होंने पकड़ बरकरार रखी है। हालांकि, अधिकारियों ने अब भी शुक्रवार को हुए मतदान के आंकड़े जारी नहीं किए हैं और न ही देरी का कोई कारण बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी तेहरान में मतदान केंद्रों पर कम मतदाता देखे जाने के बाद मतदान का प्रतिशत कम होने की आशंका जताई गई थी। चुने गए 245 नेताओं में से 200 को चुनाव से पहले प्रकाशित मतदाता गाइडों में कट्टरपंथी समूहों द्वारा समर्थन दिया गया था। लगभग 45 सांसदों को अपेक्षाकृत उदारवादी, रूढि़वादी या स्वतंत्र बताया गया था।

    वर्तमान संसद में 18 सुधार का समर्थन करने वाले नेता और 38 अन्य स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। जीतने वालों में 11 महिलाएं हैं, जबकि मौजूदा संसद में 16 महिलाएं विधायक हैं।

    अधिकारियों ने देश की सरकार के भीतर किसी भी बदलाव का आह्वान करने वाले अधिकांश नेताओं को चुनाव में भाग लेने से रोक दिया था। न्यूयार्क स्थित सौफान सेंटर थिंक टैंक ने कहा कि शुक्रवार के चुनावों ने इस बात की पुष्टि की है कि निकट भविष्य में ईरानी नीतियां नहीं बदलेंगी, लेकिन मतदान से पता चला कि ईरानी जनता इस्लामिक गणराज्य के रास्ते से असंतुष्ट है।

    यह भी पढ़ें- ISRO चीफ एस सोमनाथ को कैंसर, Aditya-L1 लॉन्च के दिन लगा था पता; बीमारी को लेकर दिया अपडेट

    यह भी पढ़ें- 'मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान आ रहा बाहर', लालू यादव के बयान पर भड़की BJP; इंडिया गठबंधन पर भी करारा हमला