Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली की जेल में बनाया गया सेक्स रूम, पार्टनर के साथ अंतरंग हो सकेंगे कैदी; मगर दरवाजा खुला रखना होगा

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 01:45 PM (IST)

    इटली की एक जेल में अदालत के आदेश पर अंतरंग रूम बनाया गया है। यहां कैदी अपने पार्टनर से मुलाकात कर सकेंगे। रूम के अंदर शौचालय और बिस्तर की व्यवस्था होगी। एक कैदी दो घंटे से अधिक यहां नहीं रुक सकेगा। हालांकि अंतरंग पलों के दौरान कैदियों को अपना दरवाजा खुला रखना होगा। जरूरत पड़ने पर जेल के गार्ड हस्तक्षेप कर सकते हैं।

    Hero Image
    इटली की जेल में बना सेक्स रूम। ( सांकेतिक फोटो )

    रॉयटर्स, रोम। इटली की जेलों में एक नया प्रयोग किया गया है। यहां जेल के अंदर ही सेक्स रूम बनाया गया गया। शुक्रवार को एक कैदी ने पहली बार अपनी महिला मित्र से यहां मुलाकात की। कोर्ट के आदेश के बाद जेल मे सेक्स रूम बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली की अदालों का मानना है कि कैदी जेल से बाहर रहने वाले अपने पार्टनर के साथ अंतरंग पल बिता सकते हैं। कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद जेलों में सेक्स रूम का निर्माण किया जा रहा है। पहला सेक्स रूप टेर्नी की जेल में बनाया गया है।

    निजता की सुरक्षा जरूरी

    अम्ब्रिया के लोकपाल ग्यूसेप्पे कैफोरियो ने एएनएसए समाचार एजेंसी से कहा कि हम खुश हैं। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल लोगों की निजता की सुरक्षा को बनाए रखना भी आवश्यक है। यह प्रयोग अच्छा रहा है। अगले कुछ दिनों अन्य मुलाकात हो सकती हैं।

    पिछले साल अदालत ने दिया था आदेश

    जनवरी 2024 में इटली की एक अदालत ने कहा था कि कैदियों को बिना किसी गार्ड के जीवनसाथी और अपने पार्टनरों से अंतरंग मुलाकात का अधिकार मिलना चाहिए। फैसले में यह भी कहा गया कि वैवाहिक मुलाकातों को कई यूरोपीय देशों में पहले से ही मान्यता मिली है। इन देशों की सूची में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड और स्वीडन शामिल हैं।

    रूम में बिस्तर की होगी व्यवस्था

    पिछले सप्ताह इटली के न्याय मंत्रालय ने सेक्स रूम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि अंतरंग मुलाकात की अनुमति पाने वाले कैदियों को दो घंटे तक रूम में रहने की अनुमति होगी। रूम में बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था होगी। दिशा-निर्देश के मुताबिक रूम का दरवाजा खुला रहना जरूरी है। इसकी वजह यह है कि अगर कोई जरूरत पड़ती है तो जेल गार्ड तुरंत हस्तक्षेप करेंगे।

    खस्ताहाल हैं इटली की जेलें

    इटली की जेलें कैदियों की भीषण भीड़ से जूझ रही हैं। देश की जेलों में कुल 62 हजार कैदी हैं। यह जेलों की कुल क्षमता से 21 फीसदी अधिक है। यूरोप में इटली की जेलों का हाल सबसे बुरा है। यहां आत्महत्याओं की दर में भी इजाफा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम; दर्द बयां करते-करते रो पड़ीं महिलाएं

    यह भी पढ़ें: 'बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाओ...',ममता के खिलाफ मिथुन चक्रवर्ती ने खोला मोर्चा; केंद्र से की सेना भेजने की मांग