Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal में भारतीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत, रेलवे स्टेशन के पास मिला शव

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 04:47 PM (IST)

    शव मंगलवार को नेपाल के इनरुवा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी बांध क्षेत्र में मिला था। पुलिस उपाधीक्षक दीपक राय ने कहा कि पुलिस को मृतक के बारे में जानकारी तब मिली जब उन्होंने महिला के बैग में एक नोट पर लिखे नंबर से संपर्क किया।

    Hero Image
    नेपाल के मधेश प्रांत के धनुषा जिले में भारतीय महिला का शव मिला।

    काठमांडू, एजेंसी। नेपाल के मधेश प्रांत के धनुषा जिले में एक भारतीय महिला का शव मिला है। काठमांडू पोस्ट अखबार के अनुसार बिहार के रहने वाली मृतक का शव मंगलवार को इनरुवा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी बांध क्षेत्र में मिला था। पुलिस उपाधीक्षक दीपक राय ने कहा कि पुलिस को मृतक के बारे में जानकारी तब मिली जब उन्होंने महिला के बैग में एक नोट पर लिखे नंबर से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि महिला के परिवार को सूचित कर दिया गया है। राय ने कहा कि प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रांतीय अस्पताल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें