Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं फंस गया हूं, मेरे बैग एयरपोर्ट पर है', अमेरिका से आ रहे रोम में फंसे यात्री ने एयरलाइंस से मदद मांगी

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 10:17 AM (IST)

    न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की अफवाह को लेकर चिंता बढ़ गई। आनन-फानन में सुरक्षा कारणों की वजह से अमेरिकी फ्लाइट को रोम की ओर डायवर्ट करना पड़ा। इस बीच भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने दर्दभरा मैसेज लिखा है। यात्री ने पोस्ट शेयर कर अमेरिकन एयरलाइंस से मदद मांगी क्योंकि उनका बैग गायब हो गया था।

    Hero Image
    अमेरिका से आ रही फ्लाइट में बम की धमकी के बाद मचा हड़कंप (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका से दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट रविवार को अचानक रोम पहुंच गई, जिससे एयरपोर्ट से लेकर विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस बीच भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने दर्दभरा मैसेज लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि सुरक्षा संबंधी समस्या के कारण उसकी फ्लाइट का रास्ता बदल दिए जाने के कारण वह रोम में फंस गया।

    रोम में फंसे यात्री ने कहा,

    संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, कथित 'सुरक्षा समस्या' के कारण रविवार को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली उड़ान को अचानक रोम की ओर मोड़ दिया गया। 'मैं बहुत तनाव में हूं।'

    एक्स यूजर लकी चावला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अमेरिकन एयरलाइंस से मदद मांगी, क्योंकि उनकी फ्लाइट का रास्ता बदल दिया गया था और उनका बैग गायब हो गया था।

    फ्लाइट में बम की धमकी

    यात्री ने लिखा, बम की धमकी के कारण AA292 का मार्ग बदल दिए जाने से मैं रोम के एक होटल में फंस गया हूं, मेरे चेक किए गए बैग एयरपोर्ट पर हैं। क्रू और ग्राउंड स्टाफ कमाल के थे, लेकिन मैं बहुत तनाव में हूं - मुझे अपनी ट्रिप को फिर से बुक करने के लिए अपने बैग की तत्काल आवश्यकता है। कोई मदद नहीं मिल पा रही है। कृपया मदद करें।

    अमेरिकन एयरलाइंस का जवाब

    अमेरिकन एयरलाइंस ने उनके पोस्ट का जवाब दिया और माफी मांगते हुए उन्हें मदद का आश्वासन दिया। जवाब में लिखा था, 'हमें यह सुनकर दुख हुआ कि आप अपना बैग नहीं ले पाए। हमने FCO में अपनी टीम से संपर्क किया है, ताकि हम आपको अतिरिक्त जानकारी दे सकें।'

    फ्लाइट में सवार थे 199 लोग

    अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट 292, में199 लोग सवार थे। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फ्लाइट का निरीक्षण किया गया और उसे फिर से टेकऑफ करने की अनुमति दे दी गई। एयरलाइन ने जानकारी दी कि विमान रोम में रात भर रुकेगा ताकि पायलट दल को आवश्यक आराम मिल सके और फिर कल दिल्ली के लिए रवाना हो सके।