'मैं फंस गया हूं, मेरे बैग एयरपोर्ट पर है', अमेरिका से आ रहे रोम में फंसे यात्री ने एयरलाइंस से मदद मांगी
न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की अफवाह को लेकर चिंता बढ़ गई। आनन-फानन में सुरक्षा कारणों की वजह से अमेरिकी फ्लाइट को रोम की ओर डायवर्ट करना पड़ा। इस बीच भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने दर्दभरा मैसेज लिखा है। यात्री ने पोस्ट शेयर कर अमेरिकन एयरलाइंस से मदद मांगी क्योंकि उनका बैग गायब हो गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका से दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट रविवार को अचानक रोम पहुंच गई, जिससे एयरपोर्ट से लेकर विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस बीच भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने दर्दभरा मैसेज लिखा है।
भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि सुरक्षा संबंधी समस्या के कारण उसकी फ्लाइट का रास्ता बदल दिए जाने के कारण वह रोम में फंस गया।
रोम में फंसे यात्री ने कहा,
संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, कथित 'सुरक्षा समस्या' के कारण रविवार को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली उड़ान को अचानक रोम की ओर मोड़ दिया गया। 'मैं बहुत तनाव में हूं।'
@AmericanAir AA292 getting rerouted due to a bomb threat has left me stranded at a Rome hotel—my checked bags are at the airport. Crew & ground staff were amazing, but I'm extremely stressed—I urgently need my bags to rebook my trip. Unable to get any help. Please help #aa292
— Lucky Chawla (@lchawla) February 24, 2025
एक्स यूजर लकी चावला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अमेरिकन एयरलाइंस से मदद मांगी, क्योंकि उनकी फ्लाइट का रास्ता बदल दिया गया था और उनका बैग गायब हो गया था।
फ्लाइट में बम की धमकी
यात्री ने लिखा, बम की धमकी के कारण AA292 का मार्ग बदल दिए जाने से मैं रोम के एक होटल में फंस गया हूं, मेरे चेक किए गए बैग एयरपोर्ट पर हैं। क्रू और ग्राउंड स्टाफ कमाल के थे, लेकिन मैं बहुत तनाव में हूं - मुझे अपनी ट्रिप को फिर से बुक करने के लिए अपने बैग की तत्काल आवश्यकता है। कोई मदद नहीं मिल पा रही है। कृपया मदद करें।
अमेरिकन एयरलाइंस का जवाब
अमेरिकन एयरलाइंस ने उनके पोस्ट का जवाब दिया और माफी मांगते हुए उन्हें मदद का आश्वासन दिया। जवाब में लिखा था, 'हमें यह सुनकर दुख हुआ कि आप अपना बैग नहीं ले पाए। हमने FCO में अपनी टीम से संपर्क किया है, ताकि हम आपको अतिरिक्त जानकारी दे सकें।'
Friends deplaning from AA292 in Rome earlier today after a bomb threat was made over the Caspian Sea. The flight landed while escorted by Italian fighter jets. American airlines 292 is safely on the ground all passengers safe. pic.twitter.com/sXgUAB53iK
— Herbert Hildebrandt (@herberandt) February 23, 2025
फ्लाइट में सवार थे 199 लोग
अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट 292, में199 लोग सवार थे। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फ्लाइट का निरीक्षण किया गया और उसे फिर से टेकऑफ करने की अनुमति दे दी गई। एयरलाइन ने जानकारी दी कि विमान रोम में रात भर रुकेगा ताकि पायलट दल को आवश्यक आराम मिल सके और फिर कल दिल्ली के लिए रवाना हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।