Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singapore: 'दूसरे पुरुषों के साथ संबंध...' प्रेमिका से मिला धोखा तो प्रेमी ने उठाया ये भयानक कदम; 20 साल की हुई जेल

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 23 Apr 2024 10:33 AM (IST)

    एम कृष्णन नाम के एक भारतीय मूल के विवाहित व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड का किसी और के साथ अफेयर होने की बात से परेशान चल रहा था। वह अपनी प्रेमिका 40 वर्षीय मल्लिका बेगम रहमानसा अब्दुल रहमान के अफेर वाली बात को हजम नहीं कर पाया। एम कृष्णन ने एक दिन मल्लिका बेगम को इस बात पर मुक्का और लात मारी जिससे उसकी 17 जनवरी 2019 में मृत्यु हो गई।

    Hero Image
    प्रेमिका से मिला धोखा तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, सिंगापुर। भारतीय मूल के एक विवाहित व्यक्ति को दूसरे पुरुषों के साथ संबंध रखने के कारण अपनी प्रेमिका की हत्या करने के समान गैर इरादतन हत्या के लिए सोमवार को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई।

    यह कदम एम कृष्णन ने तब उठाया जब उसको पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड का संबंध अन्य पुरुषों के साथ भी है। वह अपनी प्रेमिका 40 वर्षीय मल्लिका बेगम रहमानसा अब्दुल रहमान के अफेर वाली बात से परेशान चल रहा था। एम कृष्णन ने एक दिन मल्लिका बेगम को इस बात पर मुक्का और लात मारी, जिससे उसकी 17 जनवरी, 2019 में मृत्यु हो गई। 40 वर्षीय शख्स ने पिछले सप्ताह हाईकोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया था। बता दें, उसकी सजा उसकी गिरफ्तारी की तारीख से पहले की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी और प्रेमिका के साथ दुर्व्यवहार करना रखा जारी 

    न्यायमूर्ति वैलेरी थीन ने कहा कि कृष्णन ने वादा किया था कि 2018 में (पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार के एक अन्य अपराध के लिए) वह खुद में सुधार लाएगा। इसके बाद भी उसने अपनी पत्नी और प्रेमिका के साथ दुर्व्यवहार करना जारी रखा। सजा सुनाए जाने के दौरान न्यायमूर्ति ने यह भी कहा कि शख्स को गुस्सा करने की बीमारी थी। इसमें शराब ने और इस प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया।

    'महिलाओं के खिलाफ घरेलू दुर्व्यवहार को नहीं कर सकते अनदेखा'

    न्यायमूर्ति थीन ने कृष्णन को 20 साल जेल की सजा सुनाते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ उसके बार-बार घरेलू दुर्व्यवहार को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं। उन्होंने आगे यह बताया कि उन्हें पता है कि उसे बहुत गुस्सा आता है लेकिन अपराध को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

    आपको बताया दें कि गैर इरादतन हत्या के लिए अधिकतम सजा आजीवन कारावास और बेंत से मारने की सजा है, या 20 साल तक की जेल की सजा और जुर्माना या बेंत से मारना है।

    यह भी पढ़ें- Sydney Stabbing Video Ban: 'एलन मस्क अहंकारी हैं... ', 'एक्स' के वीडियो न हटाने के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई PM हुए नाराज