Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस्तावेजों के गलत सत्यापन को लेकर सिंगापुर में भारतीय मूल की वकील निलंबित, आखिर क्या है मामला

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:00 PM (IST)

    सिंगापुर में एक भारतवंशी वकील कस्तूरीबाई मनिकम को एक साल के निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उसने झूठा साक्ष्य दिया था कि संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होते उसने देखा था जबकि उन पर उसकी उपस्थिति में हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। अदालत ने मनिकम के निलंबन को 7 मार्च से प्रभावी होने की अनुमति दे दी।

    Hero Image
    सिंगापुर में भारतवंशी वकील कस्तूरीबाई मनिकम को एक साल के लिए निलंबित किया गया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, सिंगापुर। सिंगापुर में एक भारतवंशी वकील कस्तूरीबाई मनिकम को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। उसने झूठा साक्ष्य दिया था कि संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होते उसने देखा था, जबकि उन पर उसकी उपस्थिति में हस्ताक्षर नहीं किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निर्णय की गंभीर त्रुटि का उदाहरण: न्यायाधीश

    इसे लेकर सिंगापुर लॉ सोसाइटी कस्तूरीबाई मनिकम के 30 महीने के निलंबन की मांग कर रही थी। मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन के नेतृत्व में तीन न्यायाधीशों की अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह चरित्र दोष के बजाय निर्णय की गंभीर त्रुटि का उदाहरण है।

    दोनों पार्टियों को जानती थीं मेनन

    मुख्य न्यायाधीश मेनन ने कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं कि दस्तावेजों पर हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। उन्होंने कहा कि कस्तूरीबाई की गलती यह प्रमाणित करने में थी कि उन्होंने हस्ताक्षर होते हुए देखा था, क्योंकि वह पार्टियों को जानती थीं और सोचती थीं कि कोई नुकसान नहीं होगा।

    मनिकम संथा देवी और उनके भाई के लिए काम किया

    अदालत ने मनिकम के निलंबन को 7 मार्च से प्रभावी होने की अनुमति दे दी। न्यायाधीशों को बताया गया कि मनिकम ने संथा देवी वी पुथेनवीटिल केसवा पिल्ले और उनके भाई रमन पुथेनवीटिल केसवा पिल्ले के लिए काम किया था, जो एक कॉन्डोमिनियम इकाई के पंजीकृत मालिक थे। मनिकम की फर्म, ईस्ट एशिया लॉ कॉरपोरेशन, ने संपत्ति की बिक्री से पहले कई मामलों में दोनों के लिए काम किया था।

    यह भी पढ़ें: Davos: भारत ही नहीं स्विट्जरलैंड के दावोस में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम, दीये जलाने की तैयारी कर रहे रामभक्त