'लादेन को पालने वाले देश को उपदेश देने का हक नहीं', UN में जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर धोया। Video
कश्मीर राग अलापने वाले पाकिस्तान को एक बार फिर भारत से मुंह की खानी पड़ी है। विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएन में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। जयशंकर ने कहा कि लादेन की मेजबानी करने वाले देश को इसका हक नहीं है।

यूनाइटेड नेशंस, एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में कश्मीर राग अलापने वाले पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत ने कहा कि जिस देश ने आतंकी ओसामा बिन लादेन की आवाभगत की हो और पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो। ऐसे देश को उपदेश देने का अधिकार नहीं है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूएन की विश्वसनीयता हमारे समय की प्रमुख चुनौतियों, चाहे वह महामारी हो, जलवायु परिवर्तन, संघर्ष या आतंकवाद हो की प्रभावी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है।
बिलावल भुट्टो ने उठाया कश्मीर मुद्दा
जयशंकर की ये प्रतिक्रिया तब आई है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बहस के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठा रहे थे। जयशंकर यूएन की भारत की अध्यक्षता में चल रहे उच्च स्तरीय हस्ताक्षर कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। जयशंकर ने कहा, 'दुनिया जिसे अस्वीकार्य मानती है उसे न्यायोचित ठहराने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए। यह निश्चित रूप से सीमा पार आतंकवाद के प्रायोजन पर लागू होता है। ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करना और पड़ोसी संसद पर हमला करना इस परिषद के सामने उपदेश देने के लिए प्रमाण के रूप में काम कर सकता है।
#WATCH | “Hosting Osama Bin Laden…” EAM Dr S Jaishankar’s sharp response to Pakistan FM Bhutto after ‘Kashmir remark’ in United Nations
(Source: UNTV) https://t.co/glLmvW6g6H pic.twitter.com/BB1IbzKquY
— ANI (@ANI) December 14, 2022
देश की संसद पर हुआ था आतंकी हमला
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने देश की संसद पर हमला किया था। आतंकी हमले में 9 लोगों की जान चली गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।