Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और फिलीपींस बने रणनीतिक साझेदार, भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री प्रवेश की दी मंजूरी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:53 PM (IST)

    भारत और फिलीपींस ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर के बीच हुई वार्ता में रक्षा सुरक्षा और व्यापारिक सहयोग पर चर्चा हुई। फिलीपींस ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा मुक्त आवागमन की घोषणा की है वहीं भारत ने भी फिलीपींस के नागरिकों के लिए ई-वीजा की सुविधा दी है।

    Hero Image
    भारत-फिलीपींस संबंध रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हिंद प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में भारत ने एक अहम कदम उठाते हुए फिलीपींस के साथ संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया है।

    पीएम नरेन्द्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर मार्कोस जूनियर के बीच हुई उच्चस्तरीय वार्ता में इस बारे में सहमति बनी। फिलीपींस आसियान का सदस्य देश है जिसके साथ भारत ने पहले ही समग्र रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दे रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन भारत अब इन संगठन के सदस्य देशों के साथ अलग-अलग रिश्तों को भी बहुआयामी बना रहा है। मोदी और मार्कोस जूनियर के बीच हुई बैठक में रक्षा, सुरक्षा और सैन्य क्षेत्र में सहयोग का मुद्दा काफी अहम रहा।

    ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने वाला पहला देश है फिलीपींस

    फिलीपींस भारत निर्मित ब्राह्मोस मिसाइल खरीदने वाला पहला देश है। भारत की तरफ से बताया गया है कि मंगलवार को हुई बैठक में फिलीपींस की तरफ से भारत के कई रक्षा प्लेटफार्मों (हथियारों व उपकरणों) में रूचि दिखाई गई है।

    राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचे थे। आज सुबह उनका राष्ट्रपति भवन में राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद उनकी पीएम मोदी के साथ व्यक्तिगत स्तर पर और उसके बाद मंत्रिस्तरीय बैठक हुई। पीएम से मुलाकात से पहले ही फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अपने स्वागत भाषण हिंद प्रशांत क्षेत्र का मुद्दा उठाया।

    उन्होंने कहा कि उनका देश हिंद प्रशांत क्षेत्र को एक खुला, आजाद व सभी को समान अवसर वाला क्षेत्र बनाने के लिए भारत के साथ काम करना चाहता है। पीएम मोदी ने भी इस क्षेत्र में सभी देशों को नौवहन का समान अवसर देने की आजादी होने की बात कही।

    फिलीपींस के साथ अलग से ट्रेड करेगा भारत

    राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने भारत की रक्षा क्षेत्र में उपलब्धियो की भूरी भूरी तारीफ की है। बाद में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि फिलीपींस भारत के कई रक्षा उपकरणों में रूचि दिखाया है। दोनों देशों के बीच वरीयतापूर्ण कारोबारी समझौता करने पर वार्ता शुरू करने की सहमति भी बनी है। भारत का आसियान के साथ एफटीए है, इसके बावजूद फिलीपींस के साथ वह अलग से ट्रेड डील करने जा रहा है।

    पीएम मोदी ने कहा कि आज मैंने और राष्ट्रपति मार्कोस ने आपसी सहयोग, क्षेत्रीय मुद्दों और अंतराष्ट्रीय हालात पर विस्तार से बातचीत की। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझएदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। इस साझेदारी की संभावनाओं को परिणामों में बदलने के लिए एक व्यापक कार्य योजना भी बनाई गई है। हमारा द्विपक्षीय कारोबार बढ़ रहा है। यह तीन अरब डॉलर को पार कर चुका है। इसे और मजबू करने के लिए भारत आसियान एफटीए की समीक्षा को शीघ्र पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।

    भारतीयों के लिए वीजा मुक्त आवागमन की घोषणा

    उन्होंने कहा, "साथ ही, हमने द्विपक्षीय वरीयता वाले कारोबारी समझौता की दिशा में काम करने का फैसला किया है।" बैठक में फिलीपींस की तरफ से भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा मुक्त आवागमन की इजाजत देने की घोषणा की गई। भारतीय पर्यटक 15 दिनों के लिए इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं।

    भारत ने भी फिलीपींस के पर्यटकों के लिए ई-वीजा की घोषणा की है। भारत फिलीपींस के नागरिको को एक साल के लिए पर्यटक ई-वीजा देने जा रहा है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा को लेकर भी सहमति बनी है।

    दिसंबर से पहले शुरू होगी सीधी फ्लाइट

    विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया हैकि दोनों देशों की राजधानियों के बीच पहली सीधी फ्लाइट दिसंबर, 2025 से पहले शुरू हो जाएगी। भारत ने फिलीपींस में विकास कार्यों में निवेश करने के साथ ही वहां तेल व गैस सेक्टर, हेल्थ केयर, बायोफ्यूल जैसे सेक्टर में भारतीय कंपनियों की तरफ से निवेश करने की रूचि दिखाई है।