Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Nepal: भारत-नेपाल ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ाएंगे आपसी सहयोग, बिजली व्यापार के समझौते पर किए गए हस्ताक्षर

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 08 Jan 2024 03:00 AM (IST)

    शुक्रवार को नेपाल में बिजली क्षेत्र सहयोग पर नेपाल-भारत संयुक्त संचालन समिति (जेएससी) की बैठक हुई और दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक बिजली व्यापार के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारतीय दूतावास ने कहा कि नेपाल में शुक्रवार को बिजली क्षेत्र में सहयोग को लेकर जेएससी की बैठक में दोनों देश बिजली ट्रांसमिशन प्रणालियों को मजबूत करने पर सहमत हुए।

    Hero Image
    भारत-नेपाल ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ाएंगे आपसी सहयोग

     पीटीआई, काठमांडु। भारत और नेपाल ने दोनों देशों के बीच बिजली ट्रांसमिशन प्रणालियों को मजबूत करने और ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है। नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने यह बयान रविवार को जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली व्यापार के समझौते पर हस्ताक्षर किए

    इससे पहले शुक्रवार को नेपाल में बिजली क्षेत्र सहयोग पर नेपाल-भारत संयुक्त संचालन समिति (जेएससी) की बैठक हुई और दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक बिजली व्यापार के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारतीय दूतावास ने कहा कि नेपाल में शुक्रवार को बिजली क्षेत्र में सहयोग को लेकर जेएससी की बैठक में दोनों देश बिजली ट्रांसमिशन प्रणालियों को मजबूत करने पर सहमत हुए।

    इस दौरान नेपाल ने भारत को 10,000 मेगावाट बिजली निर्यात के लिए दीर्घकालिक समझौते, नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और तीन सीमा पार ट्रांसमिशन लाइनों का शुभारंभ भी किया गया।

    सीमा पार बिजली व्यापार को मंजूरी दी गई

    बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने बिजली व्यापार, जल विद्युत परियोजनाओं और ट्रांसमिशल लाइनों समेत भारत और नेपाल के बीच बिजली क्षेत्र सहयोग की समीक्षा की। बैठक में 132 केवी और इससे नीचे की ट्रांसमिशन लाइनों के माध्यम से सीमा पार बिजली व्यापार को मंजूरी दी गई।