India Mongolia Relations: मंगोलियाई राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दिया 'विशेष उपहार', भारत ने मंगोलिया को बताया खास मित्र
India Mongolia Relations पांच दिनों के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगोलिया और जापान की यात्रा पर हैं। मंगोलिया यात्रा पूरी होने पर मंगोलिया की ओर से भारत को विशेष उपहार के रूप में एक घोड़ा दिया गया है जिसका नाम उन्होंने ‘तेजस’ दिया है।

उलानबटार [मंगोलिया], एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगोलियाई राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख को 'विशेष उपहार' के लिए धन्यवाद दिया है। मंगोलिया की यात्रा पर भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश के राष्ट्रपति ने बुधवार को एक घोड़ा उपहार स्वरूप दिया।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'मंगोलिया में हमारे खास दोस्तों की ओर से एक विशेष उपहार। मैंने इस शानदार सुंदरता का नाम 'तेजस' रखा है। धन्यवाद, राष्ट्रपति खुरेलसुख। धन्यवाद मंगोलिया।'
A special gift from our special friends in Mongolia. I have named this magnificent beauty, ‘Tejas’.
Thank you, President Khurelsukh. Thank you Mongolia. pic.twitter.com/4DfWF4kZfR
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2022
सिंह ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने ट्वीट किया, 'उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति यू. खुरेलसुख से अच्छी मुलाकात हुई। मैं उनसे पिछली बार 2018 में मिला था जब वह देश के प्रधानमंत्री थे। हम मंगोलिया के साथ बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
Excellent meeting with the President of Mongolia, H.E. U. Khurelsukh in Ulaanbaatar. Recalled my last meeting with him in 2018, when he was the Prime Minister of the country.
We are fully committed to further deepening our multifaceted Strategic Partnership with Mongolia. pic.twitter.com/5hERR9u60P
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 6, 2022
राजनाथ सिंह ने कल उलानबटार में मंगोलियाई रक्षा मंत्री साईखानबयार गुरसेद के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और पारस्परिक हित के अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
उन्होंने ट्वीट किया, 'आज उलानबटार में मंगोलिया के रक्षा मंत्री सैखानबयार गुरसेद के साथ उपयोगी बातचीत। हमने भारत-मंगोलिया रक्षा सहयोग को और गति देने पर गहन विचार-विमर्श किया।'
राजनाथ सिंह ने मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष, गोम्बोजाविन ज़ंदनशतर से भी मुलाकात की और बौद्ध धर्म की साझा विरासत को बढ़ावा देने और विस्तार करने के लिए उनके निरंतर समर्थन पर उनकी सराहना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।