Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम मोदी और भारत से माफी मांगो', अपने ही देश में घिरे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, विपक्ष ने खोला मोर्चा

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 04:11 PM (IST)

    India Maldives Row मालदीव जम्हूरी पार्टी के नेता कासिम इब्राहिम ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वहां के लोगों से औपचारिक रूप से माफी मांगने की बात कही। कासिम इब्राहिम ने कहा कि पड़ोसी देश के बारे में हमें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए जो दोनों देशों के रिश्ते को प्रभावित करती है।

    Hero Image
    मालदीव जम्हूरी पार्टी (जेपी) के नेता कासिम इब्राहिम ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर निशाना साधा है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, माले। India Maldives Row। पीएम मोदी और भारत के खिलाफ मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद भारत और मालदीव के रिश्ते बिगड़ते चले गए। भले ही मोहम्मद मुइज्जू सरकार का कड़ा एक्शन लेते हुए तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया, लेकिन मालदीव के विपक्षी नेता लगातार राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर निशाना साध रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औपचारिक रूप से माफी मांगे राष्ट्रपति मुइज्जू: कासिम इब्राहिम

    मालदीव जम्हूरी पार्टी (जेपी) के नेता कासिम इब्राहिम ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों से औपचारिक रूप से माफी मांगने की बात कही है। कासिम इब्राहिम ने कहा कि पड़ोसी देश के बारे में हमें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए जो दोनों देशों के रिश्ते को प्रभावित करती है। मैं राष्ट्रपति मुइज्जू से औपचारिक रूप से माफी मांगने के लिए कहता हूं।

     मालदीव की संसद में सबसे बड़ी मुख्य विपक्षी पार्टी एमडीपी, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर महाभियोग चलाने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की योजना बना रही है। जिसके बाद मुइज्जू की सरकार गिरने की आशंका है।

    विपक्षी नेताओं ने कहा- विकास भागीदारों के साथ काम करे सरकार

    कुछ दिनों पहले कई विपक्षी नेताओं ने एक साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।  एमडीपी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री फैयाज इस्माइल व संसद उपाध्यक्ष सांसद अहमद सलीम ने डेमोक्रेट पार्टी अध्यक्ष सांसद हसन लतीफ और संसदीय समूह के नेता सांसद अली अजीम के साथ बुधवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

    विपक्षी नेताओं ने कहा,"देश की सरकारों को मालदीव के लोगों के लाभ के लिए सभी विकास भागीदारों के साथ काम करना चाहिए। अब तक मालदीव पारंपरिक रूप से यही करता आया है। हिंद महासागर में स्थिरता और सुरक्षा मालदीव की स्थिरता और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।"

    आखिर क्यों बिगड़े दोनों देशों के रिश्ते

    कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में  ‘स्नॉर्कलिंग’ का मजा उठाया था। वहीं, सोशल मीडिया पर उन्होंने लक्षद्वीप की कई सुंदर तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पीएम मोदी के पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा था कि पर्यटन के लिहाज से लक्षद्वीप एक अच्छी जगह है।

    वहीं, कुछ लोगों ने  भारतीय लोगों को मालदीव जाने के बजाय लक्षद्वीप जाने की सलाह दी। मालदीव सरकार के कुछ नेताओं को लक्षद्वीप की तारीफ रास नहीं आई और उन्होंने भारत के खिलाफ तंज कसा।

    भारत के लोगों का मालदीव सरकार पर फूटा गुस्सा

     मालदीव के तीन मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद ने भारत और पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। इसके बाद भारत के लोगों ने आक्रोश में आकर सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट मालदीव' हैशटैग के साथ मालदीव सरकार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया साझा करनी शुरू कर दी। कई भारतीयों ने मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: मालदीव के मुख्य विपक्षी दलों ने भारत विरोधी रुख पर जताई चिंता, कहा- विकास भागीदारों के साथ काम करें सरकार