Easter Sunday Terror: श्रीलंका में ईस्टर संडे आतंकी हमले की 5वीं बरसी, भारत ने की आतंकवाद की निंदा
श्रीलंका (Sri Lanka Blast) में रविवार को ईस्टर संडे की पांचवीं बरसी पर बम धमाकों में जान गंवाने वालों को याद किया। इस पर भारत ने रविवार को कहा कि कहीं भी और किसी स्थान पर आतंकवाद का सभी रूप निंदनीय है। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने 2019 में आत्मघाती हमले वाले स्थलों में से कोलंबों के सेंट एंथोनी चर्च में आयोजित प्रार्थना समारोह में भाग लिया।
कोलंबो, आइएएनएस। भारत ने रविवार को कहा कि कहीं भी और किसी भी स्थान पर आतंकवाद का सभी रूप निंदनीय है। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर संडे की पांचवीं बरसी पर बम धमाकों में जान गंवाने वालों को याद किया। पांच वर्ष पहले इस्लामी आतंकियों द्वारा ईस्टर संडे बम धमाकों में भारतीयों समेत 250 से अधिक लोग मारे गए थे।
श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने 2019 में आत्मघाती हमले वाले स्थलों में से कोलंबों के सेंट एंथोनी चर्च में आयोजित प्रार्थना समारोह में भाग लिया। भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि हमले के पीड़ितों और श्रीलंका के लोगों के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है।
पीएम मोदी ने किया था श्रीलंका दौरा
ज्ञात हो कि ईस्टर संडे हमले के बाद श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए जून 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलंबो पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने ऐंट एंथोनी चर्च, कोच्चिकडे में हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही श्रीलंका के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।