Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Easter Sunday Terror: श्रीलंका में ईस्टर संडे आतंकी हमले की 5वीं बरसी, भारत ने की आतंकवाद की निंदा

    श्रीलंका (Sri Lanka Blast) में रविवार को ईस्टर संडे की पांचवीं बरसी पर बम धमाकों में जान गंवाने वालों को याद किया। इस पर भारत ने रविवार को कहा कि कहीं भी और किसी स्थान पर आतंकवाद का सभी रूप निंदनीय है। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने 2019 में आत्मघाती हमले वाले स्थलों में से कोलंबों के सेंट एंथोनी चर्च में आयोजित प्रार्थना समारोह में भाग लिया।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 21 Apr 2024 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीलंका में ईस्टर संडे की बरसी पर भारत ने की आतंकवाद की निंदा (Image: reuters)

    कोलंबो, आइएएनएस। भारत ने रविवार को कहा कि कहीं भी और किसी भी स्थान पर आतंकवाद का सभी रूप निंदनीय है। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर संडे की पांचवीं बरसी पर बम धमाकों में जान गंवाने वालों को याद किया। पांच वर्ष पहले इस्लामी आतंकियों द्वारा ईस्टर संडे बम धमाकों में भारतीयों समेत 250 से अधिक लोग मारे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने 2019 में आत्मघाती हमले वाले स्थलों में से कोलंबों के सेंट एंथोनी चर्च में आयोजित प्रार्थना समारोह में भाग लिया। भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि हमले के पीड़ितों और श्रीलंका के लोगों के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है।

    पीएम मोदी ने किया था श्रीलंका दौरा

    ज्ञात हो कि ईस्टर संडे हमले के बाद श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए जून 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलंबो पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने ऐंट एंथोनी चर्च, कोच्चिकडे में हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही श्रीलंका के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा की थी।

    यह भी पढ़ें: Maldives: क्या भारत का विरोध करने पर जाएगी मुइज्जू की कुर्सी? मालदीव में संसदीय चुनाव की वोटिंग शुरू; चीन की भी है नजर

    यह भी पढ़ें: Pakistan: इमरान का दावा फेल, बुशरा बीबी के खाने में नहीं मिला था टॉयलेट क्‍लीनर; जांच में सामने आई यह समस्‍या