Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2024: अमेरिका समेत कई देशों ने दी भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, संबंधों को मजबूत रखने पर दिया जोर

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 15 Aug 2024 05:58 PM (IST)

    Independence Day 2024 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के लिए दुनियाभर से शुभकामना संदेश आ रहे हैं। अमेरिका इटली मालदीव समेत कई देश के नेताओं ने इस अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश मंत्री एस जयशंकर और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नेताओं ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

    Hero Image
    विदेश नेताओं ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया। (File Image)

    पीटीआई, काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत दुनियाभर के नेताओं ने गुरुवार को भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के अधिकतर नेताओं ने अपने समकक्षों को बधाई देते समय स्थायी मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई! यह दिन दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के बंधन को और मजबूत करे। नेपाल-भारत संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।'

    भूटान के पीएम ने भी दी बधाई

    नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा ने भी एक्स पर लिखा, 'भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं एस जयशंकर और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देना चाहती हूं।' उन्होंने दोनों देशों के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, 'नेपाल और भारत के बीच दोस्ती और सहयोग के रिश्ते मजबूत होते रहें। भारत के लोगों के लिए शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना करती हूं।'

    वहीं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने लिखा, 'भारत की सरकार और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भूटान और भारत के बीच विशेष मित्रता और भी मजबूत हो।' मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने लिखा, 'भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।'

    प्रगाढ़ हुई है हमारी मित्रता: मुइज्जु

    मुइज्जु ने कहा, 'हमारी स्थायी मित्रता मालदीव और क्षेत्र में समृद्धि एवं विकास को बढ़ावा देने के साथ प्रगाढ़ हुई है। मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी और मजबूत होगी, जिससे आपसी समृद्धि और साझा लक्ष्य प्राप्त होंगे।' जयशंकर ने पिछले सप्ताह मालदीव के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को फिर से बेहतर बनाने के लिए दक्षिण एशियाई देश की यात्रा की थी।

    अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की संभावना जताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दोनों देशों के बीच गहरा रिश्ता है, जो लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है। ब्लिंकन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के लोगों को बधाई देते हुए एक बयान में कहा, 'इस महत्वपूर्ण दिन पर हम अमेरिका-भारत संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।'

    जॉर्जिया मेलोनी ने दी शुभकामनाएं

    इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने लिखा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, मैं भारत के लोगों और विशेष रूप से इस पेज को फॉलो करने वाले कई भारतीयों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करना चाहती हूं। इटली और भारत के बीच गहरा संबंध है और मुझे विश्वास है कि साथ मिलकर हम महान उपलब्धियां हासिल करेंगे। हमारी रणनीतिक साझेदारी भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।