NATO vs Russia: यूक्रेन जंग के बीच नाटो सहयोगियों ने रोमानिया में दिखाई रूस को अपनी ताकत, जानें पूरा मामला
NATO vs Russia NATO vs Russia यूक्रेन जंग के बीच नाटो सहयोगियों ने बुधवार को रोमानिया में हवाई और मिसाइल रक्षा परीक्षण का अभ्यास किया। नाटो सेना का यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब पोलैंड में मिसाइल गिरने के बाद रूस-यूक्रेन जंग में मामला गरमा गया है।

ब्रसेल्स, एजेंसी। NATO vs Russia: यूक्रेन जंग के बीच नाटो सहयोगियों ने बुधवार को रोमानिया में हवाई और मिसाइल रक्षा परीक्षण का अभ्यास किया। नाटो सेना का यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है, जब पोलैंड में मिसाइल गिरने के बाद रूस-यूक्रेन जंग मामला गरमा गया है। नाटो के इस युद्धाभ्यास में फ्रांसीसी वायु रक्षा प्रणाली और राफेल लड़ाकू जेट विमानों के साथ तुर्की के एफ-16 लड़ाकू विमान, स्पेनिश यूरोफाइटर्स, इलेक्ट्रानिक युद्ध के लिए डिजाइन किए गए अमेरिकी ग्रोलर विमान और विमानवाहक पोत चार्ल्स डी गाल ने हिस्सा लिया।
रूसी सेना के किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है नाटो
नाटो प्रवक्ता ओना लुंगेस्कु ने कहा कि यूक्रेन जंग को देखते हुए रूस को जवाब देने के लिए हम गठबंधन के पूर्वी हिस्से में अपनी प्रतिरोधक क्षमता और बचाव को मजबूत करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन ने और अधिक लड़ाकू जेट विमान को बेड़े में शामिल किया है। ओना ने कहा कि इस तरह के अभ्यास सुनिश्चित करते है कि नाटो बल एक साथ काम करने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा कि नाटो सेना किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि रूस की आक्रमकता को देखते हुए युद्ध के मैदान में और संवेदनशील स्थलों जैसे हवाई अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। संवेदनशील स्थलों पर क्रूज मिसाइलों, विमानों, ड्रोन एवं बैलिस्टिक मिसाइलों को तैनात किया गया है।
नाटो के पूर्वी हिस्से में तैनात हुए खतरनाक शस्त्र
यूक्रेन पर आक्रमण के बाद नाटो सदस्य देशों ने किसी भी खतरे से निपटने की तैयारी शुरू कर दी थी। इस क्रम में फ्रांस ने मई से रोमानिया में अपनी वायु रक्षा प्रणाली तैनात की है। रूसी खतरे को देखते हुए कई हथियारों को नाटो के पूर्वी हिस्से में स्थानांतरित किया गया है। जर्मन पैट्रियट फायर यूनिट को स्लोवाकिया में तैनात किया गया है। अमेरिका ने पोलैंड में अपने पैट्रियट्स सिस्टम को और स्पेन में लातविया में NASAMS सिस्टम की तैनाती की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।