Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World News: किशोर से यौन संबंधों पर आइसलैंड की शिक्षा मंत्री का इस्तीफा, राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 22 Mar 2025 11:45 PM (IST)

    आइसलैंड की बाल मंत्री एस्थिल्डुर लोआ थोर्सडॉटिर ने यह स्वीकार करने के बाद अचानक इस्तीफा दे दिया है कि 30 साल से भी ज्यादा समय पहले उनका एक 15 वर्षीय लड़के से बच्चा था। यह इस्तीफा तब आया जब कथित तौर पर एस्मुंडसन के एक रिश्तेदार ने मामले के बारे में आइसलैंड के प्रधानमंत्री से संपर्क करने का प्रयास किया।

    Hero Image
    किशोर से यौन संबंधों पर आइसलैंड की शिक्षा मंत्री का इस्तीफा (फोटो- रॉयटर)

    आइएएनएस, रिक्जेविक। आइसलैंड की शिक्षा मंत्री एस्थिल्डुर लोआ थोरस्दोतिर ने एक 15 वर्षीय किशोर के साथ पिछले रिश्ते की जानकारी देने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उससे एक बच्चे का भी जन्म हुआ। यह इस्तीफा तब आया जब कथित तौर पर एस्मुंडसन के एक रिश्तेदार ने मामले के बारे में आइसलैंड के प्रधानमंत्री से संपर्क करने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

    आइसलैंड में एक साक्षात्कार में 58 वर्षीय राजनीतिज्ञ ने बताया था कि यह रिश्ता तब शुरू हुआ जब वह 22 वर्ष की थीं। उस दौरान वह एक सहायता समूह में परामर्शदाता के रूप में काम कर रही थीं। एरिक अस्मुंडसन 15 वर्ष का था और उनके रिश्ते के कारण एक बच्चे का जन्म हुआ।

    जानकारी सामने आने के बाद हलचल मच गई, खासकर तब जब अस्मुंडसन ने उन पर 18 साल तक बाल सहायता का भुगतान करने के बावजूद उन्हें बच्चे तक पहुंचने से रोकने का आरोप लगाया।

    अस्मुंडसन ने कहा कि वह जन्म के समय मौजूद थे और बच्चे का पहला साल उनके साथ बिताया, लेकिन बार-बार उनसे मिलने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया। अपने बेटे से संपर्क स्थापित करने के उनके प्रयासों को रोक दिया गया, जिससे सार्वजनिक प्रतिक्रिया और बढ़ गई।

    नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाना गैरकानूनी

    आइसलैंड में किसी वयस्क द्वारा, जो गुरु या शिक्षक जैसे उच्च पद पर हो, 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाना गैरकानूनी है। इसके परिणामस्वरूप तीन वर्ष तक की जेल हो सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner