Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलीपींस ने चीनी जहाजों की घुसपैठ पर जताया कड़ा एतराज, कहा- पीछे हट जाओ वरना ...

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 07:33 PM (IST)

    सोमवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के अधिकारियों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से ना केवल दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो सकते हैं बल्कि अवांछित शत्रुता भी पैदा हो सकती है।

    Hero Image
    फिलीपींस ने चीनी जहाजों की घुसपैठ पर जताया कड़ा एतराज। फाइल फोटो।

    मनीला, एजेंसी। दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के अधिकार क्षेत्र में वाले जलक्षेत्र में चीन के सैकड़ों जहाजों की घुसपैठ का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। सोमवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के अधिकारियों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से ना केवल दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो सकते हैं बल्कि अवांछित शत्रुता भी पैदा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि चीन की घुसपैठ को लेकर अभी तक दुतेर्ते सरकार नरम रुख अख्तियार करती रही है। सोमवार को आया बयान उसके सख्त रुख को दिखाता है। दुतेर्ते के वकील सल्वाडोर पनेलो ने एक बयान में कहा कि दोनों देश आपसी चिंता और लाभ के मामलों पर बातचीत कर सकते हैं, लेकिन हम अपने देश और एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन की एक इंच जमीन भी नहीं देंगे। अगर हमारे जलक्षेत्र में लंबे समय तक चीन के जहाज मौजूद रहते हैं तो दोनों देशों के संबंधों पर इसका असर पड़ सकता है।

    मनीला स्थित चीन के दूतावास ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। फिलीपींस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को चीन के इस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें उसने व्हीटसन रीफ को पारंपरिक तौर पर मछली पकड़ने वाला क्षेत्र बताया था। मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह तब तक राजनयिक विरोध भेजता रहेगा जब तक कि चीन की नौकाएं वहां मौजूद रहेंगी। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि चीन की नौकाएं फिलीपींस के जलक्षेत्र का उल्लंघन किया है।