Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rare Pink Diamond: 300 वर्षों में पहली बार मिला दुर्लभ गुलाबी हीरा, देखिए 170 कैरेट के इस बेशकीमती हीरे की तस्वीरें

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 07:30 PM (IST)

    माचार एजेंसी एपी के मुताबिक लुकापा डायमंड कंपनी ने निवेशकों को दिए एक बयान में कहा कि 170 कैरेट का गुलाबी हीरा - जिसे द लूलो रोज कहा जाता है - देश के हीरा समृद्ध पूर्वोत्तर में लुलो खदान में खोजा गया।

    Hero Image
    अंगोला में खनिकों ने एक दुर्लभ शुद्ध गुलाबी हीरे का पता लगाया है। (फोटो सोर्स: एपी)

    जोहान्सबर्ग, एजेंसी। धरती पर विभिन्न खोज में कई तरह की दुर्लभ चीजें मिलती रहती हैं। लेकिन इस बार एक ऐसे दुर्लभ गुलाबी हीरे खोज की गई है, जिसे यह माना जा रहा है कि 300 वर्षो में पहला सबसे बड़ा हीरा मिला है। मध्य अफ्रीकी देश अंगोला में इस दुर्लभ गुलाबी हीरे की खोज की गई है। यह अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। यह 170 कैरेट का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्ट्रेलियन साइट आपरेटर ने बुधवार को इसकी घोषणा की। लुकापा डायमंड कंपनी ने इसे 'लुलो रोज' नाम दिया है। दुर्लभ हीरे को अंगोला की पूर्वोत्तर खदान से खोजा गया। बाजार में इस तरह के गुलाबी हीरे बहुत ही महंगे दामों पर बिकते हैं। गौरतलब है कि 2017 में 59.6 कैरेट के पिंक स्टार को हांगकांग की नीलामी में 7.12 करोड़ डालर में बेचा गया था। यह अब तक का सबसे महंगा हीरा बिका है। 

    अंगोला के खनिज संसाधन मंत्री डायमांटिनो अज़ेवेदो ने कहा, 'लूलो से बरामद यह शानदार गुलाबी हीरा अंगोला को विश्व मंच पर एक नई पहचान दिलाएगी। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत काफी अधिक होने वाली है। हालांकि इसकी असली कीमत का पता तभी लग पाएगा जब हीरे की कटिंग और पालिशिंग होगी।

    बता दें कि कटिंग और पालिश के बाद हीरे का वजन 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है। 59.6 कैरेट पिंक स्टार को 2017 में हांगकांग की नीलामी में 71.2 मिलियन अमेरिकी डालर में बेचा गया था। यह अब तक का सबसे महंगा हीरा बिका है।

    जानिए क्या है हीरा बेचने की प्रक्रिया

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंगोलन राज्य के स्वामित्व वाली हीरा व्यापार फर्म सोडियम द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय निविदा के माध्यम से हीरा बेचा जाएगा। लूलो रोज की असली कीमत का एहसास करने के लिए हीरे को काटना और पालिश करना होगा। इससे पहले भी इसी तरह के गुलाबी हीरे ऊंचे दामों पर बेचे जा चुके हैं।