हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में लगी भीषण आग, इमारत में फंसे 150 से ज्यादा लोग
हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत में भीषण आग लग गई है। जानकारी के अनुसार इमारत में 150 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। यह एक ब्रेकिंग न्यूज है। नई जानकारी आने के साथ ही इसे अपडेट किया जाएगा।

हांग कांग, एजेंसी। हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत में भीषण आग लग गई है। जानकारी के अनुसार इमारत में 150 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी उन्हें बचाने और आग बुझाने में लगे हुए हैं। बचावकर्मियों ने इमारत की निचली मंजिलों पर फंसे कई लोगों को बाहर निकाल लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर के लोकप्रिय काजवे बे जिले में ग्लासेस्टर रोड पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दोपहर में आग लगी। इस 38 मंजिला इमारत में कार्यालय और एक शापिंग मॉल है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 12 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार, अभी भी कई लोग इमारत में बने मॉल और रेस्तरां में फंसे हुए हैं।
About 150 people trapped on roof of Hong Kong building after fire https://t.co/7nX29fXA6D pic.twitter.com/gevOpejZOc
— Reuters (@Reuters) December 15, 2021
अधिकारियों मे बताया कि लगभग 100 से अधिक लोगों को इमारत की ऊपरी मंजिल से बचाया गया है। उनमें से कुछ ने धुए से बचने के लिए अपने नाक और मुंह को कपड़े से ढक लिया था। पुलिस ने 39 मंजिला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के आसपास की कुछ प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया है। ब्राडकास्टर आरटीएचके ने पुलिस के हवाले से बताया कि जब आग लगी और भोजन क्षेत्र में धुआं भर गया तो करीब 100 लोग रेस्तरां से इमारत की 39वीं मंजिल पर चले गए।
पुलिस ने आग को लेवल थ्री की घटना बताया है। आग लगने को एक से पांच के पैमाने पर वर्गीकृत किया जाता है, जिसमें पांच सबसे गंभीर होते हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 3:06 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है।आग पर काबू पाने के लिए दो पानी के जेट विमानों को लगाया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।