Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Plane Crash: नेपाल में प्लेन क्रैश का है लंबा इतिहास, जानें प्रमुख हवाई दुर्घटनाओं के बारे में

    Nepal Plane Crash History नेपाल में रविवार को एक प्लेन क्रैश होने से 68 लोगों की मौत हो गई। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस हिमालयी देश में इस तरह का हादसा हुआ है। पहले भी इस तरह की कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 15 Jan 2023 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    Nepal Plan Crash History: जानें नेपाल की प्रमुख हवाई दुर्घटनाओं के बारे में

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Nepal Plane Crash History: नेपाल में रविवार को पर्यटन नगरी पोखरा में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 68 लोगों की मौत हो गई। यह पहली बार नहीं है, जब नेपाल में कोई प्लेन क्रैश हुआ है, यहां हवाई दुर्घटनाओं का लंबा इतिहास रहा है। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जनवरी 2023

    नेपाल की यति एयरलाइंस द्वारा संचालित 72 लोगों को ले जा रहा जुड़वां इंजन वाला एटीआर 72 विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 68 लोगों की मौत

    29 मई 2022

    रविवार की सुबह काठमांडू से 125 किमी (80 मील) पश्चिम में पोखरा से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए डे हैविलैंड कनाडा डीएचसी-6-300 ट्विन ओटर विमान में 16 नेपालियों, चार भारतीयों और दो जर्मन नागरिकों की मौत हो गई।

    अन्य विमान दुर्घटनाएं

    • 27 फरवरी 2019 - पूर्वी नेपाल में खराब मौसम में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पर्यटन मंत्री सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई।
    • 12 मार्च 2018- बांग्लादेशी विमान पर सवार 71 लोगों में से 51 की मौत हो गई, जब नेपाल की राजधानी के पहाड़ी हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
    • 26 फरवरी 2016- पश्चिमी नेपाल के कालीकोट जिले में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों के मारे जाने की आशंका है।
    • 24 फरवरी 2016- खराब मौसम में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई। निजी तारा एयर द्वारा संचालित ट्विन ओटर विमान पोखरा से उड़ान भर रहा था।
    • 16 फरवरी 2014- खराब मौसम में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक छोटे विमान में सवार सभी 18 लोगों की मौत हो गई।
    • 28 सितंबर 2012- काठमांडू से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटा विमान एक पक्षी से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात ब्रिटिश और पांच चीनी यात्रियों सहित 19 लोगों की मौत हो गई।
    • 25 सितंबर 2011- माउंट एवरेस्ट देखने के लिए विदेशी पर्यटकों को ले जा रहा एक छोटा विमान काठमांडू के पास खराब मौसम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 19 लोगों की मौत हो गई।
    • 16 दिसम्बर 2010- सुदूर पूर्व नेपाल के हिमालय की तलहटी में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई।
    • 24 अगस्त 2010- नेपाल में खराब मौसम में छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार अमेरिकी, एक जापानी और ब्रिटिश नागरिक समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी।
    • 8 अक्टूबर 2008- पूर्वोत्तर नेपाल के दूरदराज के पहाड़ों में एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर विदेशी थे।
    • 4 मार्च 2008- नेपाल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 10 लोगों में संयुक्त राष्ट्र के चार हथियार मॉनिटर शामिल थे।
    • 21 जून 2006 - एक निजी नेपाली एयरलाइन से संबंधित एक ट्विन ओटर यात्री विमान देश के पश्चिम में उतरने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई।
    • 25 मई 2004- माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में एक छोटा मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसके तीन चालक दल मारे गए।
    • 22 अगस्त 2002- विदेशी पर्यटकों को ले जा रहा एक विमान नेपाल में खराब मौसम में पहाड़ से टकरा गया, जिससे उसमें सवार सभी 18 लोगों की मौत हो गई।
    • 27 जुलाई 2000- पश्चिमी नेपाल में गुरुवार को एक ट्विन ओटर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 25 लोगों की मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें:

    जागरण प्राइम के खुलासे के बाद बैटरी का जहर फैला रही फैक्टरियों पर बड़ी कार्रवाई : इंपैक्ट रिपोर्ट

    Fact Check: ‘बॉयकॉट’ पठान ट्रेंड्स के बीच 2013 के IIFA का वीडियो क्लिप भ्रामक दावे से वायरल