Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2600 करोड़ का नुकसान, 90 रुपये में बेच दी कंपनी; विश्व के दूसरे सबसे बड़े शराब निर्माता ने क्यों उठाया ये कदम?

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 02:44 PM (IST)

    दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और नीदरलैंड की शराब निर्माता कंपनी हेनकेन ने 2600 करोड़ के नुकसान के साथ रूस में अपना कारोबार बेचकर वापसी कर ली है। हेनेकेन ने कहा कि रूसी विनिर्माण दिग्गज अर्नेस्ट ग्रुप को कंपनी बेचने में उन्हें कुल 300 मिलियन यूरो ($ 325 मिलियन) का नुकसान हुआ है। कंपनी ने कहा कि एक यूरो में अपनी कंपनी बेचकर वह रूस से बाहर आ चुके हैं।

    Hero Image
    महज 90 रुपये में बिकी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी

    नीदरलैंड, एपी। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब कंपनी हेनकेन ने रूस में अपना कारोबार समेट लिया है। मॉस्को द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के 18 महीने बाद, डच शराब निर्माता हेनेकेन ने रूस से अपनी वापसी पूरी कर ली है। कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि रूस में उसने अपना कारोबार सिर्फ 1 यूरो में बेच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेनेकेन ने कहा कि रूसी विनिर्माण दिग्गज अर्नेस्ट ग्रुप को कंपनी बेचने में उन्हें कुल 300 मिलियन यूरो ($ 325 मिलियन) का नुकसान हुआ है। कंपनी ने कहा कि एक यूरो में अपनी कंपनी बेचकर वह रूस से बाहर आ चुके हैं।

    कर्मियों को दी रोजगार की गारंटी

    दरअसल, 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के समय हेनकेन ने घोषणा कर दी थी कि वह रूस से चले जाएंगे, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान कंपनी के सामने कई बड़ी चुनौतियां आईं, जिसके कारण उन्हें समय लगा। फिलहाल, इस कंपनी की रूस में ब्रुअरीज और 1800 कर्मी थे, जिन्हें अगले तीन सालों तक के लिए रोजगार की गारंटी दी गई है।

    कंपनी को हुआ भारी नुकसान

    आम शब्दों में कहें तो, हेनकेन कंपनी को कुल वैल्यु 300 मिलियन यूरो यानी भारतीय करेंसी में बताए तो तकरीबन 2673 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस कंपनी को 1 यूरो यानी 90 रुपये में बेचा गया है।

    हेनकेन कंपनी के सीईओ डॉल्फ वैन डेन ब्रिंक के मुताबिक, कंपनी रूस में युद्ध के चलते कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रही थी। हेनेकेन ब्रांड की बीयर को पिछले साल रूसी बाजार से हटा दिया गया था। कंपनी ने कहा कि उसके अन्य प्रमुख ब्रांडों में से एक अम्स्टेल को 6 महीने के भीतर चरणबद्ध तरीके से बंद कर दिया जाएगा। इसको लेकर कंपनी काफी समय से अपना व्यापार समेट कर बाहर निकलना चाहती थी।

    रूस से लगातार भाग रहीं कंपनियां

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से काफी कंपनियां देश छोड़कर भाग रही हैं। दरअसल, पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिसके कारण वहां पर कंपनियों का टिकना थोड़ा मुश्किल हो गया है। हेनकेन कंपनी भी उसी लिस्ट में शामिल हो गई है।

    गौरतलब है कि हेनकेन कंपनी नीदरलैंड की शराब कंपनी है और यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी शराब कंपनी है। हालात को देखते हुए कंपनी ने खुद को समेटना शुरू कर दिया था और एक भारी नुकसान के साथ रूस से वापसी कर ली है।