Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासा के मंगल मिशन से बोस्निया के जेजीरो गांव में उत्साह, वजह है बेहद खास

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2021 09:12 AM (IST)

    पर्सिवेरेंस मंगल के जेजीरो क्रेटर पर ही लैंड किया है। जेजीरो क्रेटर वह जगह है जहां कभी झील और नदी डेल्टा हुआ करता था। नासा के इस मिशन का मकसद मंगल पर जीवन की संभावना तलाश करना है।

    Hero Image
    नासा के मंगल मिशन से बोस्निया के जेजीरो गांव में उत्साह, वजह है बेहद खास

    सराजेवो, रायटर। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मार्स रोवर पर्सिवेरेंस मिशन से बोस्निया में जेजीरो गांव के स्कूली बच्चों में जबर्दस्त उत्साह है। इसकी वजह यह है कि पर्सिवेरेंस मंगल के जिस स्थान पर उतरा है उसका नामकरण इस गांव के नाम पर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्सिवेरेंस, मंगल के जेजीरो क्रेटर पर ही लैंड किया है। जेजीरो क्रेटर वह जगह है जहां कभी झील और नदी डेल्टा हुआ करता था। नासा के इस मिशन का मकसद मंगल पर जीवन की संभावना तलाश करना है। जेजीरो गांव के स्कूली बच्चों ने इस मौके पर एक दोस्ताना वालीबाल मैच खेलने की योजना बनाई है। इस मैच के लिए दोनों टीमों का नामकरण 'प्लानेट अर्थ' और 'प्लानेट मार्स' किया गया है। पश्चिम बोस्निया की जेजीरो नगरपालिका की मेयर स्नीजाना रुजिक ने मजाकिया लहजे में कहा, 'इस बार हम प्लानेट मार्स के लिए चीयर करेंगे।' स्लाव भाषा में जेजीरो का मतलब झील होता है।

    रुजिक ने बताया कि करीब एक हजार की आबादी वाले इस गांव के लोगों को 2018 में जब इस नामकरण के बारे में पता चला था तो उन्होंने इसे काफी सकारात्मक तरीके से लिया था। रुजिक ने इस खबर की बोस्निया स्थित अमेरिकी दूतावास से पुष्टि भी की थी और नासा से भी संपर्क किया था। सात महीने पहले जेजीरो के स्कूली बच्चों ने पर्सिवेरेंस की लांचिंग को भी देखा था।