Hamas Hostage Video: हमास ने जारी किया इजरायली बंधक का वीडियो, बेटी को देख परिवार का छलका दर्द; कहा- अब समय आ गया है...
हमास के सशस्त्र विंग ईज्जेदीन अल-कसाम ब्रिगेड्स ने शनिवार (4 जनवरी) को एक वीडियो जारी किया जिसमें अक्टूबर 2023 के हमले में गाजा में बंदी बनाई गई इजरायली सैनिक लिरी अलबाग को दिखाया गया है। ये वीडियो किस तारीख का है इस खुलासा नहीं हो पाया है। साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में अलबाग अपनी रिहाई की अपील कर रही हैं।
एएफपी, यरुशलम। हमास के सशस्त्र विंग ईज्जेदीन अल-कसाम ब्रिगेड्स ने शनिवार (4 जनवरी) को एक वीडियो जारी किया, जिसमें अक्टूबर 2023 के हमले में गाजा में बंदी बनाई गई इजरायली सैनिक लिरी अलबाग को दिखाया गया है।
एफपी की रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो किस तारीख का है इस खुलासा नहीं हो पाया है। साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में, जिसकी पुष्टि AFP नहीं कर पाया है, 19 वर्षीय सैनिक लिरी अलबाग हिब्रू भाषा में इजरायली सरकार से अपनी रिहाई की मांग कर रही हैं।
'होस्टेज और मिसिंग फैमिलीज फोरम' ने अपने एक बयान में बताया कि लिरी के परिवार ने इस वीडियो को पब्लिश करने की अनुमति नहीं दी है। परिवार ने अपील करते हुए कहा हम प्रधानमंत्री, दुनिया के नेताओं और सभी निर्णय-निर्माताओं से अपील करते हैं कि यह फैसला लेने का समय है इसे अपना बच्चे समझे और इस पर जल्द से जल्द फैसला लें।
Look into her eyes.
— Israel ישראל (@Israel) January 5, 2025
This is Liri Albag. For over 450 days, she has been held hostage by Hamas terrorists, torn from her family and life on October 7, 2023.
Hamas recently released a propaganda video of Liri. With unimaginable courage, her family has approved sharing these two… pic.twitter.com/kiv4iRHfBh
अलबाग को गाजा सीमा पर फलस्तीनी उग्रवादियों ने पकड़ा था
अलबाग 18 वर्ष की थी जब उसे गाजा सीमा पर नहाल ओज बेस पर फलस्तीनी उग्रवादियों ने छह अन्य महिला सैनिकों के साथ पकड़ लिया था, जिनमें से पांच अभी भी कैद में हैं।
हमास और इस्लामिक जिहाद ने किया वीडियो जारी
हमास और उसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद ने गाजा में लगभग 15 महीने की लड़ाई के दौरान अपने कब्जे में लिए गए इजरायली बंधकों के कई वीडियो जारी किए हैं। अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान 251 इजरायली बंधकों को पकड़ा गया था जिनमें से 96 अभी भी गाजा में हैं। इजरायली सेना का कहना है कि 34 बंधक मारे गए हैं।
हमास ने शुक्रवार देर रात कहा कि युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता उसी रात कतर में फिर से शुरू हुई। उसके बाद से कोई अपडेट नहीं आया है।
मध्यस्थ कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका कई महीनों से युद्ध को समाप्त करने के प्रयास में लगे हुए हैं, लेकिन वे विफल रहे हैं। बंधकों के मंच द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रदर्शनों, जिनमें से नवीनतम शनिवार को तेल अवीव में होने वाला है, ने बंधकों को मुक्त करने के लिए समझौते के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बनाए रखा है।
इजराइल में प्रधानमंत्री के आलोचकों ने उन पर समझौते में देरी करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- 'ब्रिटेन की रिफॉर्म पार्टी को नए लीडर की जरूरत', आखिर एलन मस्क ने निगेल फरेज पर क्यों लिया यू-टर्न?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।