Bangladesh: हिंसक छात्र विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने उठाया सख्त कदम, देशभर के स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद
बांग्लादेश में पिछले दो सप्ताह से चल रहा आरक्षण विरोधी प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े समूहों ने राजधानी ढाका में छात्र प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया। देश में कोटा प्रणाली में सुधार की मांग कर रहे छात्रों का कहना है कि सरकार और उसके सहयोगियों की ओर से उन पर हमला किया जा रहा है।

एजेंसी, ढाका। बांग्लादेश ने देश के प्रत्येक हाई स्कूल, इस्लामिक मदरसा और व्यावसायिक संस्थान को मंगलवार को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएफपी को यह जानकारी दी। हिंसक छात्र विरोध प्रदर्शन में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी।
शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एम. ए. खैर ने एएफपी को बताया, "छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी हाई स्कूल, कॉलेज, इस्लामिक मदरसे और पॉलिटेक्निक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे।"
यह भी पढ़ें- नेपाल के नए विदेश मंत्री से मिले भारतीय राजदूत, आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर हुई बातचीत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।