Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Accident: जर्मनी में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के दो डिब्बे; 3 लोगों की मौत और कई घायल

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:27 AM (IST)

    जर्मनी में एक दुखद घटना हुई जिसमें दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रिडलिंगन और मुंडेरकिंगन के बीच ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे जिनमें लगभग 100 यात्री थे। जर्मन रेल ऑपरेटर डॉयचे बान ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

    Hero Image
    जर्मनी में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, तीन की मौत। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी से एक दुखद खबर सामने आई है। रविवार को दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। वहीं, इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के बयान के अनुसार, रिडलिंगन और मुंडेरकिंगन कस्बों के बीच एक यात्री ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इन रेल के डिब्बों में कुल 100 लोग सवार थे। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। जहां ये हादसा हुआ है वह क्षेत्र फ्रांस और स्विट्जरलैंड की सीमा पर स्थित है।

    घटना की जांच में जुटी पुलिस

    जानकारी दें कि इस ट्रेन को सिग्मारिंगन और उल्म के बीच करीब 90 किलोमीटर के सफर को तय करना था। हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वजहों का पता लगाया जा रहा है।

    बता दें कि इस घटना एक तस्वीर जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने जारी की है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि डिब्बे काफी हद तक सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं, हालांकि ये एक दूसरे से टकराकर पलट गए हैं।

    हादसे पर सामने आया जर्मन राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर का बयान

    इस हादसे को लेकर जर्मन राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर डॉयचे बान ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया कि कई लोग घायल हुए हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं।

    कंपनी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण क्या था, और साथ ही कहा कि वह अधिकारियों को उनकी जांच में सहयोग करेगी। (इनपुट रॉयटर्स के साथ)

    यह भी पढ़ें: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच थम जाएगा शिव मंदिर का विवाद? मलेशिया में आज मिलेंगे दोनों देश के नेता