Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Germany: भांग पर जर्मनी सरकार की सख्ती, लीगल होने के बाद भी खरीद-बिक्री में आएंगी मुश्किलें; पढ़ें क्या है नया कानून

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 01:29 PM (IST)

    जर्मनी में भांग को लेकर सरकार नए कानून लेकर आई है। नए कानून के तहत कई पहलुओं को जोड़ा गया है। इसके तहत विनियमित भांग खेती संघों के माध्यम से व्यक्तिगत उपयोग के लिए प्रतिदिन 25 ग्राम तक दवा प्राप्त करना संभव होगा। एक सर्वे के मुताबिक जर्मनी के 47 प्रतिशत लोग योजना के पक्ष में हैं और 42 प्रतिशत लोग इसके विरोध में हैं।

    Hero Image
    भांग को लेकर जर्मनी में बनाया गया नया कानून (फाइल फोटो)

    एएफपी, बर्लिन। जर्मन संसद ने अप्रैल में शुरू होने वाली भांग के कब्जे और नियंत्रित खेती को वैध बनाने के पक्ष में शुक्रवार को मतदान किया। कई उतार-चढ़ाव के बाद संसद में चर्चा के इस पक्ष में फैसला किया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान से पहले, स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक ने संसद के सदस्यों से विवादास्पद कानून का समर्थन करने का आह्वान किया और तर्क दिया कि "अभी हम जिस स्थिति में हैं, वह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।"

    नए कानून के तहत बदले कई नियम

    नए कानून के तहत कई पहलुओं को जोड़ा गया है। इसके तहत, विनियमित भांग खेती संघों के माध्यम से व्यक्तिगत उपयोग के लिए प्रतिदिन 25 ग्राम तक दवा प्राप्त करना संभव होगा। इसके साथ ही, घर पर अधिकतम तीन पौधे लगाना भी संभव होगा। हालांकि, 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति के लिए भांग रखना और उसका उपयोग करना प्रतिबंधित रहेगा।

    पक्ष और विपक्ष में तकरार

    चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के सोशल डेमोक्रेट्स के सदस्य लॉटरबैक ने कहा, "जर्मनी में काले बाजार से प्राप्त भांग का उपयोग करने वाले युवाओं की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है।

    वहीं, विपक्षी सीडीयू के सिमोन बोरचर्ड ने इस कानून का विरोध करते हुए कहा कि नया कानून केवल युवा लोगों के लिए स्वास्थ्य जोखिमों को बढ़ाएगा। उन्होंने लॉटरबैक के आश्वासन को महज दिखावा बताया। बोरचर्ड ने स्कोल्ज की गठबंधन सरकार में तीन पार्टियों पर देश के लिए नहीं बल्कि अपनी विचारधारा के लिए नीति बनाने का आरोप लगाया।

    गठबंधन में भी रही अनबन

    'कैनबिस कानून' स्कोल्ज के सोशल डेमोक्रेट्स, ग्रीन्स और लिबरल एफडीपी के गठबंधन के बीच भी तकरार का एक अहम कारण रहा है। अपने गठबंधन समझौते में, तीनों दलों ने आगे बढ़ने और दुकानों में भांग बेचने की अनुमति देने का वादा किया था, लेकिन यूरोपीय संघ ने इसे बंद कर दिया।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में घुसकर ईरान ने फिर की सर्जिकल स्ट्राइक, जैश-अल-अदल के कमांडर और उसके साथियों को किया ढेर

    कानून पर जनता का मिलता-जुलता विचार

    समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, नए कानून की चिकित्सा संघों और स्वास्थ्य समूहों द्वारा भी व्यापक रूप से आलोचना की गई है। वहीं, जर्मन जनता इस मुद्दे पर विभाजित है, शुक्रवार को प्रकाशित YouGov पोल के अनुसार, 47 प्रतिशत लोग योजना के पक्ष में हैं और 42 प्रतिशत लोग इसके विरोध में हैं।

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा में दिन-रात जारी है इजरायली कार्रवाई, ताजा हमले में 67 फलस्तीनियों की मौत