Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी: बर्लिन में भीड़ में घुसी बेकाबू कार, एक की मौत; 30 लोग घायल

    By Achyut KumarEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 03:18 PM (IST)

    पश्चिमी बर्लिन में एक बेकाबू कार भीड़ में घुस गई। इससे एक की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना थी या जानबूझकर किया गया था फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

    Hero Image
    जर्मनी में बेकाबू गाड़ी ने भीड़ को रौंदा, एक की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    बर्लिन, रायटर्स। पश्चिमी बर्लिन में बुधवार को एक कार ने लोगों की भीड़ को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी बड़े पैमाने पर बिकने वाले दैनिक बिल्ड ने बताया। जर्मन राजधानी की दमकल सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा कि 'ऐसा माना जाता है कि एक आदमी भीड़ में घुस गया था। यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि यह एक दुर्घटना थी या जानबूझकर किया गया कार्य था।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना 19 दिसंबर, 2016 को एक घातक हमले से मिलती जुलती है। उस समय अनीस अमरी, एक असफल ट्यूनीशियाई शरणार्थी ने एक ट्रक का अपहरण कर लिया और चालक को मार डाला। इसके बाद वह ट्रक लेकर भीड़-भाड़ वाले पश्चिमी बर्लिन के क्रिसमस बाजार में घुस गया, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

    खबर अपडेट की जा रही है...