अपनी ही कंपनी के साथियों पर चाकू चलाने लगा सिरफिरा युवक, अधेड़ उम्र महिला की महिला को उतारा मौत के घाट
जर्मनी के बवेरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक 21 वर्षीय जर्मन युवक ने चाकू से हमला करके अपनी कंपनी के सहयोगियों पर हमला किया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो घायल हो गए। यह घटना मेलरिचस्टाट में एक बिजली आपूर्ति कंपनी के कार्यालय में हुई। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
एपी, बर्लिन। जर्मनी के दक्षिणी इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक शख्स ने चाकू से अपनी कंपनी के साथियों पर हमला कर दिया। इस खौफनाक वारदात में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं। यह हमला मंगलवार सुबह बवेरिया के छोटे से कस्बे मेलरिचस्टाट में हुआ। ये इलाका फ्रैंकफर्ट से पूरब में बसा है।
पुलिस ने बताया कि हमलावर एक 21 साल का जर्मन नौजवान है। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
कब और कहां हुआ हमला?
पुलिस को मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे इस झगड़े की खबर मिली। यह हादसा एक स्थानीय बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के दफ्तर में हुआ। हमले में 59 साल की एक महिला की जान चली गई, जबकि 55 और 62 साल के दो पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
फिलहाल यह साफ नहीं हो सका कि इस हमले की वजह क्या थी। पुलिस और अभियोजक इस मामले की गहराई से तफ्तीश कर रहे हैं।
हमलावर को पुलिस ने तुरंत काबू में कर लिया। उसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है और वह जर्मन नागरिक है। इस वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस हमले के पीछे की वजह जानने के लिए हर पहलू की जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।