Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली ने छह कोरोना वायरस रोगियों को छोड़ा बेसहारा, जर्मनी ने दिया सराहा

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2020 10:13 AM (IST)

    इटली के छह कोरोना वायरस रोगियों का इलाज जर्मनी में होगा। इटली द्वारा इन रोगियों के उपचार करने में असमर्थता जताने के बाद जर्मनी ने यह कदम उठाया है।

    इटली ने छह कोरोना वायरस रोगियों को छोड़ा बेसहारा, जर्मनी ने दिया सराहा

    बर्लिन, एजेंसी। इटली के छह कोरोना वायरस रोगियों का इलाज जर्मनी में होगा। इटली द्वारा इन रोगियों के उपचार करने में असमर्थता जताने के बाद जर्मनी ने यह कदम उठाया है। इन सभी रोगियों का इलाज जर्मनी के सैक्सोनी राज्‍य में किया जा रहा है। गौरतलब है कि इटली कोरोना का प्रकोप महामारी का रूप ले चुका है। यूरोपीय देशों में इटली सर्वाधिक प्रभावित देश है। इटली में सबसे ज्यादा 6,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस क्रम में पिछले सप्ताह फ्रांसीसी सीमा पर तीन अन्य जर्मन राज्यों ने घोषणा की कि वे फ्रांस के पूर्वी क्षेत्र के रोगियों की देखभाल करेंगे, जो कि प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस और चेक गणराज्य जैसे अन्य देशों ने भी सहायता की पेशकश की

    इस  बीच राज्‍य के प्रमुख माइकल क्रिश्चर ने कहा है कि इटली सरकार ने कुछ दिनों पहले हमसे पूछा था कि क्या हम उन मरीजों की देखभाल कर सकते हैं, जिन्हें इटली में देखभाल नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वी जर्मन राज्य में डॉक्टरों के साथ परामर्श के बाद सक्सोनी ने छह इतालवी रोगियों का ड्रेसडेन और लीपज़िग शहरों के अस्पतालों में इलाज को हरी झंडी दी है। इस क्रम में उन्‍होंने कहा कि रूस और चेक गणराज्य जैसे अन्य देशों ने भी सहायता की पेशकश की है। क्रिश्चर ने कहा कि सैक्सोनी में डॉक्टरों के लिए कोरोना के बारे में जानने का एक मौका मिलेगा। दूसरे इससे संकट के समय एकजुटता का भी संदेश जाएगा। उन्‍होंने कहा कि फ‍िलहाल यह एक कठिन निर्णय है। हवाई जहाज में छह कोरोना मरीजों को ले आन निश्चित रूप से एक चुनौती होगी। इस बीच, जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि कुल आठ मरीजों को जर्मनी ले जाया जाएगा।

    इटली में संक्रमण रोगियों की संख्‍या बढ़कर 63,928 हुई

    इटली के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,078 हो गई है। संक्रमण रोगियों की संख्‍या बढ़कर 63,928 हो गई है। संक्रमण को रोकने के लिए इटली ने रविवार से पूरे देश के अंदर आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया। इसके अलावा सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी गैरजरूरी व्यावसायिक गतिविधियों पर विराम लगा दिया गया है। सरकार ने कार, कपड़ा और फर्नीचर इंडस्ट्री को बुधवार तक सभी गतिविधियां बंद करने को कहा है। यह प्रतिबंध तीन अप्रैल तक जारी रहेगा।

    इटली को चीन और क्यूबा ने भेजी मदद

    चीन ने इटली की मदद के लिए चिकित्सा उपकरण और डॉक्टर भेजे हैं। वहीं 50 से अधिक क्यूबा के डॉक्टर रविवार को मिलान पहुंचे और अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज शुरू किया। रूसी सेना ने भी कहा है कि वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देश के बाद इटली को मदद भेजना शुरू कर देगी।

    3 लाख 86 हजार 932 केस सामने आए

    दुनियाभर में अब तक कोरोना के 3 लाख 86 हजार 932 केस सामने आ चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16 हजार 748 तक पहुंच गई है। वर्तमान में दुनिया के तमाम इलाकों में दो लाख 67 हजार 791 लोग संक्रमित हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं। दुनियाभर के मृतकों की कुल संख्या का ज्यादातर हिस्सा चीन, इटली और ईरान से है। चीन से इस वायरस की शुरुआत ही हुई थी। अब इटली और ईरान इस बीमारी के दो बड़े केंद्र बिंदु बन गए हैं, यहां पर मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।