Berlin: बर्लिन की सड़कों पर ट्रैक्टर लेकर उतरे किसान, कर छूट खत्म करने का कर रहे विरोध; फूलीं पुलिस की सांसें
कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल डीजल पर दिए जाने वाले टैक्स रीफंड और छूट को समाप्त कर दिया था। इसके विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लगभग 3000 ट्रैक्टर 2000 ट्रक व 10000 लोग सोमवार को बर्लिन के ब्रांडेनबर्ग गेट की ओर जाने वाली सड़क पर उतर आए। इससे निपटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को ट्रैक्टर लेकर बर्लिन की सड़कों पर उतर आए।

रॉयटर्स, बर्लिन। कर छूट समाप्त करने के विरोध में जर्मनी के उग्र किसान सोमवार को ट्रैक्टर लेकर बर्लिन की सड़कों पर उतर आए। किसानों ने सरकार से अपनी योजना पर फिर से विचार करने की मांग की। जर्मनी की सरकार ने पिछले साल दिसंबर में किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती कर दी थी।
पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी
कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल डीजल पर दिए जाने वाले टैक्स रीफंड और छूट को समाप्त कर दिया था। इसके विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लगभग 3,000 ट्रैक्टर, 2,000 ट्रक व 10,000 लोग सोमवार को बर्लिन के ब्रांडेनबर्ग गेट की ओर जाने वाली सड़क पर उतर आए। इससे निपटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जर्मनी के ब्रांडेनबर्ग गेट पर सरकार के विरुद्ध एक सप्ताह के विरोध प्रदर्शन का समापन करते हुए किसानों ने एक सामूहिक रैली की। सड़क पर ट्रैक्टर और ट्रक आमने-सामने खड़े थे। हजारों किसान कड़ाके की ठंड के बीच जर्मनी का झंडा लिए खड़े थे।
गठबंधन सरकार पर दबाव बढ़ा दिया
विरोध प्रदर्शनों ने चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की गठबंधन सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। इससे पहले रविवार शाम को पुलिस ने चेतावनी दी थी कि एवेन्यू पहले से ही भरा हुआ है इसलिए वे अपना प्रदर्शन ओलंपिक स्टेडियम जैसे वैकल्पिक स्थानों पर करने के लिए विचार करें। लेकिन किसान वहीं पर प्रदर्शन करने को अड़े थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।