Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीकी महिला के एक साथ 10 बच्‍चों को जन्‍म देने की खबर गलत

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 12:30 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका की एक महिला नेगोसेम थमारा सिथोले द्वारा एक साथ दस बच्‍चों को जन्‍म देने की खबर गलत साबित हुई है। कहा गया था कि उसने माली की हलीमा सिसे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसने पिछले माह एक साथ 9 बच्‍चों को जन्‍म दिया था।

    Hero Image
    दक्षिण अफ्रीकी महिला ने एक साथ 10 बच्‍चों को दिया जन्‍म

    प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका) एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका के प्रांत गोटेंग (Gauteng) की एक महिला द्वारा दस बच्‍चों को एक साथ जन्‍म देकर विश्‍व रिकॉर्ड बनाने की खबर गलत साबित हुई है। इस खबर के बाबत सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनके प्रांत में इस तरह से किसी महिला ने 10 बच्‍चों को जन्‍म नहीं दिया है। सरकार के बयान में ये भी कहा गया है कि प्रांत के किसी भी सरकारी और निजी अस्‍पताल में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं दिखाई दिया है। सरकार की तरफ से कहा गया कि प्रिटोरिया न्‍यूज ने ये खबर मीडिया में आए बयान के आधार पर पब्लिश की थी। जांच के बाद इसको झूठा पाया गया है। प्रिटोरिया द्वारा प्रकाशित खबर में कहा गया था कि सरकार मेडिकल नेग्‍लीजेंसी को छिपाने के लिए इस खबर को ढकने का काम कर रही है। सरकार के बयान में यहां तक कहा गया है कि जांच के दौरान सरकार पर लगाए सभी आरोप भी गलत साबित हुए हैं। बयान में कहा गया है कि सरकार की तरफ से सिथोले को मेडिकल और साइक्‍लोजिकल गाइडेंस दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपुष्ट प्रकाशित खबर में कहा गया था कि गोसेम सिथोले ने माली की हलीमा सिसे का रिकार्ड तोड़ दिया है, जिसने पिछले माह माह नौ बच्‍चों को एक साथ जन्‍म दिया था। इस महिला का नाम गोसेम थमारा सिथोले (Gosiame Thamara Sithole)है। 37 वर्षीय सिथोले द्वारा इन बच्‍चों को प्रिटोरिया के अस्‍पताल में जन्‍म देने की बात कही गई थी। कहा गया था कि सिथोले ने सात लड़कों और तीन लड़कियों को जन्‍म दिया है। सिथोले का कहना है कि उसने किसी भी तरह का फर्टिलिटी ट्रीटमेंट नहीं लिया था। प्रिटोरिया न्‍यूज का कहना है कि 29 सप्‍ताह के गर्भ के बाद उसने इन बच्‍चों को जन्‍म दिया है। आईओएल न्‍यूज ने इसको अपने वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट भी किया था। 

    Disclaimer: एक महिला द्वारा एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने की खबर अपुष्ट साबित हुई है। यह खबर एजेंसी से आई थी, जो जागरणडॉटकॉम पर भी प्रकाशित हुई थी। खबर अपुष्ट पाई जाने के बाद इसमें जरूरी बदलाव कर दिया गया है और हम इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं।