Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    France: फ्रांसीसी अधिकारियों ने फर्जी बम की धमकियों के बीच युवाओं पर जताया संदेह, दी कड़ी सजा की चेतावनी

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 06:27 PM (IST)

    फ्रांस की सरकार ने फर्जी बम की धमकी देने वालों को जेल की सजा और भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी जारी की है। न्याय मंत्री एरिक डुपोंड-मोरेटी ने कहा दोषियों को ढूंढ लिया जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा। मंत्री ने कहा फ्रांसीसी कानून शरारतपूर्ण कॉल के लिए 3 साल तक की कैद और 45000 यूरो के जुर्माने की अनुमति देता है।

    Hero Image
    फर्जी बम की धमकी के बाद फ्रांस ने उन लोगों के खिलाफ चेतावनी जारी की है।

    एपी, पेरिस। फ्रांस बम की अफवाहों से परेशान है। इसकी वजह से एक दिन पहले 15 हवाई अड्डों को खाली कराने के साथ ही 130 फ्लाइट रद करनी पड़ी थी। साथ ही वर्साय पैलेस को पिछले पांच दिनों में तीन बार खाली कराना पड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोषियों को दिया जाएगा दंड

    फ्रांस के अधिकारियों को शक है कि इनके पीछे युवा और बच्चे जिम्मेदार हैं। लगातार ऐसे अफवाहों के सामने आने के बाद सरकार ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सरकार का कहना है कि ऐसा करने वालों को सजा के साथ ही भारी जुर्माना देना पड़ेगा।

    माता-पिता से की जाएगी नुकसान की भरपाई

    फ्रांस के न्यायमंत्री एरिक डुपोंड-मोरेटी ने ऐसा करने वालों को छोटा जोकर कहा है। साथ ही कसम खाई है कि उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा और सजा दी जाएगी।

    ये भी पढ़ें: बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया लिली एयरपोर्ट, हाई अलर्ट पर प्रशासन

    फ्रांस के कानून के अनुसार, ऐसी झूठी काल करने वालों को तीन साल की सजा के साथ ही 45000 यूरो का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। मंत्री ने कहा है कि नाबालिगों के माता-पिता से नुकसान की भरपाई की जा सकती है।

    ये भी पढ़ें: शिक्षक की हत्या के बाद से फ्रांस में बढ़ा तनाव, 7 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल किए गए तैनात