France: फ्रांसीसी अधिकारियों ने फर्जी बम की धमकियों के बीच युवाओं पर जताया संदेह, दी कड़ी सजा की चेतावनी
फ्रांस की सरकार ने फर्जी बम की धमकी देने वालों को जेल की सजा और भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी जारी की है। न्याय मंत्री एरिक डुपोंड-मोरेटी ने कहा दोषियों को ढूंढ लिया जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा। मंत्री ने कहा फ्रांसीसी कानून शरारतपूर्ण कॉल के लिए 3 साल तक की कैद और 45000 यूरो के जुर्माने की अनुमति देता है।
एपी, पेरिस। फ्रांस बम की अफवाहों से परेशान है। इसकी वजह से एक दिन पहले 15 हवाई अड्डों को खाली कराने के साथ ही 130 फ्लाइट रद करनी पड़ी थी। साथ ही वर्साय पैलेस को पिछले पांच दिनों में तीन बार खाली कराना पड़ा है।
दोषियों को दिया जाएगा दंड
फ्रांस के अधिकारियों को शक है कि इनके पीछे युवा और बच्चे जिम्मेदार हैं। लगातार ऐसे अफवाहों के सामने आने के बाद सरकार ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सरकार का कहना है कि ऐसा करने वालों को सजा के साथ ही भारी जुर्माना देना पड़ेगा।
माता-पिता से की जाएगी नुकसान की भरपाई
फ्रांस के न्यायमंत्री एरिक डुपोंड-मोरेटी ने ऐसा करने वालों को छोटा जोकर कहा है। साथ ही कसम खाई है कि उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा और सजा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया लिली एयरपोर्ट, हाई अलर्ट पर प्रशासन
फ्रांस के कानून के अनुसार, ऐसी झूठी काल करने वालों को तीन साल की सजा के साथ ही 45000 यूरो का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। मंत्री ने कहा है कि नाबालिगों के माता-पिता से नुकसान की भरपाई की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।