Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    France: शिक्षक का सिर कलम करने के मामले में छह किशोर दोषी करार, 2020 की इस घटना से हिल गया था फ्रांस

    विवादित चित्र दिखाने के बाद फ्रांसीसी टीचर की स्कूल के बाहर गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस दौरान पुलिस ने हमलावर को तुरंत गोली मार दी थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हमले के वक्त घटना पर मौजूद आरोपियों की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच थी। अदालत ने मामले में शुक्रवार को छह किशोरों को दोषी ठहराया।

    By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 09 Dec 2023 07:21 AM (IST)
    Hero Image
    शिक्षक का सिर कलम करने के मामले में छह किशोर दोषी करार (फोटोः रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, पेरिस। फ्रांस की एक अदालत ने 2020 में इतिहास के शिक्षक सैमुअल पैटी की सिर कलम करने की घटना के मामले में शुक्रवार को छह किशोरों को दोषी ठहराया। सैमुअल की हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक ने 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' की क्लास में अपने विद्यार्थियों को पैगंबर मोहम्मद का व्यंग्यचित्र दिखाया था, जिससे कुछ मुस्लिम माता-पिता नाराज हो गए थे। गौरतलब है कि अधिकांश मुसलमान पैगंबरों के चित्रण से बचते हैं और इसे ईशनिंदा मानते हैं।

    मुकदमे में शामिल छह लोगों में एक किशोर लड़की भी थी जिसने कथित तौर पर अपने माता-पिता को बताया था कि पैटी ने कैरिकेचर दिखाने से पहले मुस्लिम विद्यार्थियों को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा था। अदालत ने उसे झूठे आरोप लगाने और निंदनीय टिप्पणियां करने का दोषी पाया, क्योंकि यह साबित हो गया था कि वह उस समय कक्षा में नहीं थी।

    स्कूल के बाहर की गई थी हत्या

    विवादित चित्र दिखाने के बाद फ्रांसीसी टीचर की स्कूल के बाहर गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने हमलावर को तुरंत गोली मार दी थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हमले के वक्त घटना पर मौजूद आरोपियों की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच थी। 

    यह भी पढ़ेंः Pakistan: 'साथ कंगन लेके आना...', तोशाखाना केस में Imran Khan की पत्नी को जांच एजेंसी ने आभूषणों संग किया तलब