'पिता को कड़ी से कड़ी सजा मिले...', बेटों ने मां का दुष्कर्म करवाने वाले शख्स के खिलाफ कोर्ट से की अपील
France News सामूहिक दुष्कर्म करवाने वाले आदमी के दो बेटों ने कोर्ट से अपने पिता को कड़ी सजा देने की मांग की है। पति डोमिनिक पेलीकोट ने सुनवाई के दौरान न्यायालय में स्वीकार किया कि उसने 10 वर्ष तक दर्जनों आवारा लोगों को पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के लिए अपने आवास पर बुलाया। पत्नी को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म करवाता था।

रायटर, पेरिस। फ्रांस में पत्नी का सामूहिक दुष्कर्म करवाने वाले आदमी के दो बेटों ने कोर्ट से अपने पिता को कड़ी सजा देने की मांग की है। पति डोमिनिक पेलीकोट ने सुनवाई के दौरान न्यायालय में स्वीकार किया कि उसने 10 वर्ष तक दर्जनों आवारा लोगों को पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के लिए अपने आवास पर बुलाया। पत्नी को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म करवाता था।
बेटा बोला- हमारा परिवार बरबाद हुआ
मामले में 50 अन्य लोगों को भी आरोपित किया गया है, उन्होंने जिसेला पेलिकोट के साथ दुष्कर्म किया था। एविग्नान शहर के न्यायालय में 71 वर्षीय डोमिनिक ने कहा कि अपने कृत्य के लिए वह माफी मांग रहा है। जबकि पेलिकोट दंपती के 50 वर्षीय बेटे डेविड पेलिकोट ने कहा कि हमारा परिवार बर्बाद हो गया है।
दूसरे बेटे ने भी दुष्कर्म की पुष्टि की
आत्मग्लानि से भरे डेविड ने जब वाकये को लेकर अदालत में बयान देना शुरू किया तो पिता डोमिनिक ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका और बोलता रहा। डेविड के 38 वर्षीय भाई फ्लोरियन ने भी दुष्कर्म की घटनाओं की पुष्टि की है। दोनों भाइयों ने अपने पिता को कड़ी सजा की गुहार लगाई ताकि फ्रांस में फिर ऐसी घटना न हो। न्यायालय में मंगलवार को जिसेला के बयान दर्ज होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।