France: 10 साल तक पत्नी का 50 से ज्यादा लोगों से करवाया दुष्कर्म, अब कोर्ट ने पति को माना दोषी; मिली इतने दिनों की सजा
फ्रांस में सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमे में कोर्ट का फैसला आ गया है। मामले की सुनवाई में कोर्ट ने पति को दोषी पाया है। इस घटना ने दुनिया को झकझोर दिया था। फ्रांस की एक अदालत के न्यायाधीशों के एक पैनल ने डोमिनिक पेलिकॉट को अपनी तत्कालीन पत्नी गिसेले के दुष्कर्म के लिए 20 साल की जेल की सजा सुनाई। घटना ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था।
डिजिटल डेस्क, पेरिस। France Mass Rape Case: फ्रांस में गिसेले पेलिकॉट के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद सजा का एलान कर दिया गया है। इस जघन्य अपराध का दोषी पीड़िता गिसेले पेलिकॉट के पूर्व पति डोमिनिक पेलिकॉट को ठहराया गया है। फ्रांस की एक अदालत के न्यायाधीशों के एक पैनल ने डोमिनिक पेलिकॉट को अपनी तत्कालीन पत्नी गिसेले के बलात्कार के लिए 20 साल की जेल की सजा सुनाई।
दरअसल, डोमिनिक पेलिकॉट पर करीब 10 सालों तक लगातार अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार करने और दर्जनों अजनबियों को अपने घर में उसके बेहोश शरीर के साथ बलात्कार कराने का आरोप लगा था। इस मामले ने फ्रांस के साथ दुनिया के कई हिस्सों में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में अब फैसला आया है।
सजा का एलान
फ्रांस की एक अदालत के न्यायधीशों के पैनल ने इस मामले में सजा का एलान करते हुए दोषी को 20 साल की जेल की सजा सुनाई है। वहीं, अदालत ने फ्रांसीसी सामूहिक बलात्कार मामले में अन्य सभी 50 प्रतिवादियों को भी दोषी ठहराया, लेकिन किसी को भी बरी नहीं किया।
अन्य दोषियों के लिए भी सजा का एलान
इस मामले में अभियोजकों ने अन्य प्रतिवादियों के लिए चार से 18 साल के बीच जेल की सजा मांगी थी, जिनमें से लगभग सभी पर कोमा में पड़ी गिसेले पेलिकॉट के साथ बलात्कार करने का आरोप है। बता दें कि 72 वर्षीय डोमिनिक पेलिकॉट ने तीन महीने की सुनवाई के दौरान आरोपों में दोषी होने की दलील दी थी और अपने परिवार से माफ़ी मांगी थी।
हालांकि, 50 प्रतिवादियों में से अधिकांश लोगों से पेलिकॉट की मुलाकात ऑनलाइन माध्यम से ही हुई थी। जिन लोगों पर गिसेले पेलिकॉट के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था, सभी ने कहा कि उन्हें लगा वे युगल द्वारा आयोजित सहमति से सेक्स गेम में भाग ले रहे थे और तर्क दिया कि अगर पति ने मंजूरी दी तो यह बलात्कार नहीं था।
पीड़िता ने क्या कहा?
गौरतलब है कि 72 साल की गिसेले पेलिकॉट ने मुकदमे के दौरान गुमनाम रहने के अपने अधिकार को त्याग दिया और मांग की कि उनके पूर्व पति द्वारा रिकॉर्ड किए गए सीरियल दुर्व्यवहार के भयानक वीडियो अदालत में दिखाए जाने चाहिए, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे अन्य महिलाओं को बोलने में मदद मिलेगी।
नशीली दवा देकर कराता था रेप
उल्लेखनीय है कि डोमिनिक पेलिकॉट पर आरोप था कि वह 2011 से 2020 तक लगभग 10 साल तक गिसेले पेलिकॉट को नशीली दवाएं देता था। डोमिनिक पेलिकॉट ने अब आरोपों को स्वीकार कर लिया है। इस साल 2 सितंबर को मुकदमा शुरू होने के बाद इस मामले में फैसला आज आया है।
डोमिनिक पेलिकॉट ने पिछले दिनों सुनवाई के दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया था। कोर्ट में उसने कहा था कि मैं इस कमरे में मौजूद अन्य लोगों की तरह एक रेपिस्ट हूं - मैंने कई लोगों को कथित तौर पर अपनी तत्कालीन पत्नी गिसेले पेलिकॉट के साथ बलात्कार करने के लिए ऑनलाइन भर्ती किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।