Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    France: फ्रांस में 2 लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतरे, निकाला शांतिपूर्ण मार्च; नेताओं ने भी लिया भाग

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 09:51 AM (IST)

    इजरायल-हमास युद्ध के बीच फ्रांस भर में 180000 से अधिक लोगों ने बढ़ती यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ मार्च निकाला। कड़ी सुरक्षा में निकाले गए इस मार्च में दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन ने भी भाग लिया। इस मार्च में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने भाग नहीं लिया लेकिन विरोध के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 182000 लोगों ने मार्च किया।

    Hero Image
    फ्रांस में 2 लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतरे (Image: AP)

    एपी, पेरिस। Israel-Hamas War: गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के जवाबी हमले को एक माह से ज्यादा का समय हो गया है। इस बीच कई देशों में बढ़ती यहूदी विरोधी भावना के विरोध में मार्च निकाले जा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा मामला फ्रांस की राजधानी पेरिस का है, जहां बढ़ते यहूदी विरोधी भावना के विरोध में पूरे फ्रांस में 180,000 से अधिक लोगों ने रविवार (12 नवंबर) को शांतिपूर्ण मार्च निकाला। कड़ी सुरक्षा में निकाले गए इस मार्च में दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन ने भी भाग लिया। इस मार्च में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने भाग नहीं लिया, लेकिन विरोध के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया।

    182,000 लोगों ने फ्रांस के कई शहरों में निकाला मार्च

    आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि संसद के ऊपरी और निचले सदनों के नेताओं द्वारा शुरू किए गए आह्वान के जवाब में कम से कम 182,000 लोगों ने फ्रांसीसी शहरों के कई शहरों में मार्च किया। इस दौरान किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इस मार्च में लगभग 3 हजार पुलिस सैनिकों को तैनात किया है। बता दें कि हमास के खिलाफ इजरायल के जवाबी कार्वाई के बाद से फ्रांस में यहूदी विरोधी कृत्यों में चिंताजनक वृद्धि देखने को मिली है।

    'हम सब एक साथ हैं'

    इस मार्च में हमास के शुरुआती हमले में लगभग 40 फ्रांसीसी नागरिकों में से कुछ के परिवार के सदस्यों और लापता या बंधक बनाए गए लोगों ने भी हिस्सा लिया। फ्रांस में सीआरआईएफ के नाम से मशहूर यहूदी संस्थानों की प्रतिनिधि परिषद के अध्यक्ष योनाथन अरफी ने कहा कि उन्हें रविवार के समर्थन प्रदर्शन से प्रोत्साहन मिला है।

    इजरायली और फ्रांसीसी अभिनेता तोमर सिसली ने जोर देकर कहा कि एकजुटता का विशाल प्रदर्शन साबित करता है कि अधिकांश फ्रांसीसी नागरिक किसी भी धार्मिक और जातीय समूह के खिलाफ हिंसा और नफरत के खिलाफ हैं। सिसली ने कहा, 'हम यहूदी नहीं हैं, हम मुसलमान नहीं हैं, हम ईसाई नहीं हैं।" "हम फ्रांसीसी हैं और हम यहां यह दिखाने के लिए हैं कि हम सब एक साथ हैं।'

    यहूदियों के खिलाफ 1,000 से अधिक मामले दर्ज

    मिडिल ईस्ट में संघर्ष शुरू होने के बाद से फ्रांसीसी अधिकारियों ने एक महीने में देश भर में यहूदियों के खिलाफ 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, शनिवार तक, अधिकारियों ने 7 अक्टूबर के बाद से 1,247 यहूदी-विरोधी कृत्यों की पुष्टि की है, जो पूरे 2022 की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है।

    उल्लेखनीय है कि इतनी भारी संख्या में पेरिस में 1990 को एक यहूदी कब्रिस्तान के अपमान के खिलाफ मार्च निकाला गया था। इसके बाद से रविवार को निकाला गया मार्च सबसे बड़ी सभा के रूप में सामने आया है। फ्रांस ने कई फलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, हालांकि समर्थकों ने पिछले हफ्तों में कई फ्रांसीसी शहरों में मार्च किया है, जिसमें पिछले रविवार को पेरिस में हजारों लोगों ने गाजा में संघर्ष विराम की मांग की थी।

    यह भी पढ़े: US Strikes Syria: ईरान समर्थित समूहों से जुड़े दो ठिकानों पर अमेरिका का एयर स्ट्राइक, 2 हफ्ते में तीसरा हवाई हमला

    यह भी पढ़े: Israel Hamas War: लेबनान के हिज्बुल्लाह समूह से बढ़ा तनाव, उत्तरी इजरायल में 1 घंटे में लॉन्च की 15 मिसाइलें; 7 सैनिक घायल