Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    France Election: फ्रांस में दूसरे चरण का मतदान पूरा, रुझानों में दक्षिणपंथी पार्टी आगे

    France Election फ्रांस में संसदीय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। रविवार को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई। रुझानों में दक्षिणपंथी पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है जोकि राष्ट्रपति मैक्रों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। मैक्रों ने सबको चौंकाते हुए समय से तीन साल आकस्मिक चुनाव का एलान किया था लेकिन इसका असर उल्टा होता दिख रहा है।

    By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 07 Jul 2024 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    रविवार को संसदीय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ।

    एएफपी, पेरिस। फ्रांस में रविवार को संसदीय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ। माना जा रहा है कि विभाजित संसद में दक्षिणपंथी पार्टी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर सकती है। इधर, चुनाव के बीच देश में तनावपूर्ण माहौल है, जिससे निपटने के लिए 30,000 पुलिस बल की तैनाती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाता चिंतित हैं कि बदलते राजनीतिर परिदृश्य में चुनाव के बाद राजनीतिक भूकंप आ सकता है। स्ट्रासबर्ग के पूर्वी शहर के बाहर रोसहेम गांव में 72 वर्षीय एंटोनी श्रामेक ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि उन्हें डर है कि फ्रांस गणतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ देखेगा।

    राष्ट्रपति ने किया था समय से पहले चुनाव का एलान

    41 वर्षीय सिविल सेवक एडेला फोरनियर ने सहमति व्यक्त की और कहा कि मैं चाहता हूं कि जनता का मूड शांत हो, लेकिन हम इससे बहुत दूर हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने जून के यूरोपीय संसद वोट में हार के बाद समय से तीन साल पहले आकस्मिक चुनाव का ऐलान किया था। उनकी ओर से खेले गए इस जुए का उल्टा असर होता दिख रहा है।

    पहले चरण में दक्षिणपंथी पार्टी को बढ़त

    धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन की राष्ट्रीय रैली (RN) ने 30 जून को हुए पहले चरण के मतदान में बढ़त बनाई थी और अब रविवार को रन ऑफ दौड़ में इस उपलब्धि को दोहराने की ओर अग्रसर हैं। संभवत: वह पूर्ण बहुमत हासिल न कर पाएं, जिससे मैक्रॉन को ले पेन के लेफ्टिनेंट, आरएन पार्टी के 28 वर्षीय नेता जॉर्डन बार्डेला को पेरिस ओलंपिक की मेजबानी से कुछ हफ्ते पहले प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।